ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

नई दिल्ली: कांग्रेस में शामिल हुईं मशहूर डांसर सपना चौधरी, हेमा मालिनी के खिलाफ मथुरा से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि कांग्रेस के सूत्रों ने फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष राज बब्बर के नई दिल्ली स्थित आवास में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी सपना को मथुरा से चुनाव मैदान में उतार सकती है। इस सीट पर भाजपा ने फिल्म अभिनेत्री व मौजूदा सांसद हेमा मालिनी को टिकट दिया है।

सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले सपना चौधरी यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से भी मिली थीं। उन्होंने कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन, मौजूदा परिस्थितियों में उन्हें मथुरा से चुनाव लड़ाने पर विचार किया जा रहा है। मथुरा में दूसरे चरण में चुनाव है, जिसके लिए 26 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 27 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। मथुरा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि सपा-बसपा गठबंधन के कारण भाजपा इस चुनाव में एक-दो सीट के लिए भी तरस जाएगी। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा की संकीर्ण मानसिकता, झूठ और फरेब की राजनीति के मुकाबले समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन वैचारिक आधार पर बना है। सत्ता पक्ष का यही सशक्त विकल्प है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव देश की राजनीति में निर्णायक साबित होने वाले हैं। एक तरह से यह लोकतंत्र की अग्निपरीक्षा के दिन हैं। इसमें मतदाताओं को जागरूकता के साथ मूलभूत मुद्दों से ध्यान हटाने के भाजपा के षड्यंत्रों से सावधान रहना होगा।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय महत्व के सवालों पर लड़े जाते हैं। पिछले पांच वर्षों में देश में बेरोजगारी बढ़ी है। नोटबंदी-जीएसटी के बाद नौकरियों में छंटनी हुई है। उद्योग-धंधे बंद हुए हैं। बैंकों से जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे लूटकर कई उद्योगपति विदेश भाग गए। गरीब-अमीर के बीच की खाई कई गुना बढ़ गई है। महंगाई का ग्राफ चढ़ता ही गया है।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव के लिए देर रात 35 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 9, तमिलनाडु से 8, छत्तीसगढ़ से 4, जम्मू-कश्मीर से 3, महाराष्ट से 5, ओडिशा से 2, तेलंगाना से 1, त्रिपुरा से 2 और पुडुचेरी से 1 उम्मीदवार की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर की सीट बदल दी गई है और उन्हें मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से उतारा गया है। मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को राज बब्बर की जगह मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

दरअसल, राज बब्बर आगरा संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दो बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं। आगरा की सीट सुरक्षित होने के बाद बब्बर ने कांग्रेस के टिकट पर फिरोजाबाद से सपा उम्मीदवार डिम्पल यादव को हराया था। बब्बर इस संसदीस क्षेत्र के टुंडला के मूल निवासी हैं। फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर को चुनाव लड़ाने की कांग्रेस नेतृत्व से मांग की जा रही थी। फतेहपुर सीकरी ​आगरा जिले की दूसरी लोकसभा सीट है। सोशल मीड़िया पर उनकी उम्मीदवारी की पहले ही चर्चा शुरू हो चुकी थी। इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

नई दिल्ली: सुप्रीत कोर्ट सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई को जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने की मांग की गई है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने राजनीतिक कार्यकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी की नयी याचिका को 25 मार्च को सुनवाई के लिये सूचीबद्ध किया है जिसमें उन्होंने सीबीआई को यह निर्देश देने की मांग की थी कि वह या तो सुप्रीम कोर्ट या फिर एक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष आय से अधिक संपत्ति मामले की रिपोर्ट पेश करे।

चतुर्वेदी ने 2005 में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर सीबीआई को यह निर्देश देने की मांग की थी वह मुलायम सिंह यादव, अखिलेश, उनकी पत्नी डिंपल यादव और मुलायम के एक अन्य बेटे प्रतीक यादव के खिलाफ सत्ता का दुरुपयोग कर कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई करे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख