चंडीगढ़: ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह मातनहेल और सचिव जयकरण मांडौठी ने एक बयान जारी कर संगठन के आह्वान पर कल 25 फरवरी को पंचकूला-चंडीगढ़ में अपनी मांगों के लिए प्रदेश स्तरीय धरने-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए किसान, खेत मजदूरों का तहेदिल से आभार प्रकट किया और उन्हें बधाई दी।
किसानों को जबरन पंचकूला के धरना-स्थल पर घेरा गया: किसान नेता
प्रदेश भर के किसान और खेत मजदूर कल चण्डीगढ़़ राजधानी में मोदी सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई कृषि बाजार नीति के मसौदे को रद्द कराने और लागत से डेढ़़ गुना एमएसपी गारंटी का कानून बनवाने आदि प्रमुख मांगों को उठाने के लिए बड़ी संख्या में गए थे।
किसान नेताओं ने हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा आन्दोलनकारी किसानों को पंचकूला के धरना-स्थल पर ही जबरन घेर लेने और सड़क तक भी न आने देने पर अपना कड़ा रोष व एतराज जताया और जनतांत्रिक अधिकारों पर अंकुश लगाने की इस फासीवादी प्रवृत्ति की निंदा की है।
किसान नेताओं ने कहा कि प्रदेश के गरीब किसान खेत मजदूर अपना काम छोड़कर, भारी कष्ट उठाकर और अपने कष्ट कमाई में से खर्च लगाकर राजधानी चण्डीगढ़ में मुख्यमंत्री तक अपनी बात कहने के लिए गए थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने धरना स्थल को एक पिंजरे में बदल दिया। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार कुछ भी कर ले, किसान आन्दोलन को दबाने में वह कदापि कामयाब नहीं हो सकेगी। किसान और भी बड़ी ताकत से राजधानी चण्डीगढ़ जायेंगे और अपनी आवाज बुलंद करना जारी रखेंगे। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन किसान आन्दोलन को निरन्तर सशक्त बनाने के लिए संकल्प-बद्ध है। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि ऐसे तौर-तरीकों को वे कदापि अनदेखा न करें और इसका प्रतिवाद करें।
ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन प्रदेश भर में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और अपनी मांगों के पक्ष में जनजागृति अभियान जारी रखेगा।