ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को कहा कि ''मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को यह सोचना छोड़ देना चाहिये कि लोग बेवकूफ हैं, उन्हें पता होना चाहिये कि लोग सब समझ रहे हैं।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक ब्लॉग के जरिए कांग्रेस और विपक्षी दलों के वंशवाद पर वार किया तो प्रियंका गांधी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि बीते पांच साल में भाजपा ने तमाम संस्थानों को बर्बाद करने का काम किया है।

संवाददाताओं से बात करते हुये प्रियंका गांधी ने कहा, ''वह (प्रधानमंत्री) पिछले पांच साल से देश के हर संस्थान पर हमला कर रहे हैं। इनमें वह संस्थान भी शामिल हैं जिनमें आप काम करते हैं। आप इस बारे में मुझसे बेहतर जानते हैं। इसलिये मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को यह सोचना छोड देना चाहिये कि लोग बेवकूफ हैं, उन्हें पता होना चाहिये कि लोग सब समझ रहे हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ''मैं बिल्कुल नहीं डरती। चाहें कुछ भी करें, हमें जितना भी प्रताडि़त करें, हम डरते नहीं हैं। हम उनके खिलाफ लडते रहेंगे। वे हमें जितना प्रताड़ित करेंगे उतनी जोर से हम लड़ेंगे।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया। उन्होंने यहां कहा ‘‘मैं जब चाहूं, लोकसभा का चुनाव जीत सकती हूं। हमारा गठबंधन बेहतर स्थिति में है। मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगी। आगे जरूरत पड़ने पर किसी भी सीट से मैं चुनाव लड़ सकती हूं।'’ मायावती ने कहा 'बाद में जरूरत पड़ने पर, मैं जिस सीट से चाहूंगी उस सीट को खाली कराकर लोकसभा की सांसद बन सकती हूं । अभी की जरूरत को देखते हुए तथा अपनी पार्टी के व्यापक हित, जनहित और देश के हित में मेरा अभी लोकसभा का चुनाव न लड़ना ज्यादा बेहतर है।’’ 

उन्होंने कहा 'मैंने उत्तर प्रदेश से चार बार लोकसभा का चुनाव जीता है तथा दो बार विधानसभा की सदस्य भी रही हूं । चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रही हूं । ऐसी स्थिति में मुझे प्रदेश की किसी भी सीट पर केवल अपना नामांकन भरने के लिये ही जाना होगा। जीत की जिम्मेदारी हमारे लोग खुद ही उठा लेंगे, यह निश्चित है।’’ 

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा द्वारा मौजूदा सांसदों का टिकट काटने के फैसले को लेकर बुधवार को निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि इस फैसले से यह साबित होता है कि 'वो फेल हो चुके हैं।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 'यह फॉर्मूला टीम के कप्तान पर भी लागू होना चाहिए।' अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है। ' ‘विकास' पूछ रहा है... सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है? इसका मतलब उन्होंने मान ही लिया है कि वो फेल हो चुके हैं। ये फॉर्मूला टीम पर ही नहीं, कप्तान पर भी लागू होना चाहिए।

मंगलवार को भाजपा ने कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी मौजूदा सांसद को टिकट नहीं दिया जाएगा, उनकी जगह नए चेहरों को उतारा जाएगा। दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद अनिल जैन ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। केंद्रीय समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के दो वर्षों में ही विकास अवरुद्ध हो गया है। फर्जी आंकड़े बनाकर उपलब्धियों के जो दावे किए जा रहे हैं, उनकी सच्चाई प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है। भाजपा नेतृत्व भलीभांति जानता है कि सन् 2019 के लोकसभा चुनावों में उसकी दाल गलने वाली नहीं है। जनता उसके झूठ, फरेब और मुद्दों से भटकाने की चालबाजी से ऊब चुकी है। समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के विकल्प की मजबूती से मतदाताओं का रुझान उसी की तरफ हो रहा है।

अखिलेश ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सच तो यह है कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। जनता की राय में और उसके रिपोर्ट कार्ड में 10 में केवल 0 अंक ही दिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा दावा कानून व्यवस्था में सुधार का है। यह सफेद झूठ है। गृह मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक साम्प्रदायिक घटनाओं और मौतों को दर्ज किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख