ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

देहरादून: भारत-चीन सीमा पर उत्तराखंड के बड़ाहोती में एक फिर चीनी सैनिकों के घुसपैठ करने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार, 25 जुलाई को चीनी सैनिक भारतीय सीमा में करीब एक किमी तक अंदर घुस आए थे और दो घंटे के बाद वापस चले गए। हालांकि चमोली जिला प्रशासन ऐसी घटना से इनकार कर रहा है। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने भी इस बात को माना है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए थे। सूत्रों का कहना है कि वहां आमतौर पर दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे के इलाके में चले जाते हैं, क्योंकि जिस इलाके की बात हो रही है वहां सीमा चिन्हित नहीं है। सूत्रों के अनुसार करीब 10 की संख्‍या में चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। उत्तराखंड के चमोली जिले में चीन से जुड़ी भारतीय सीमा घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील मानी जाती है। जून 2000 में केंद्र सरकार द्वारा किए गए एकपक्षीय फैसले के तहत इस सेक्टर में आईटीबीपी जवानों को हथियार लेकर आने की अनुमति नहीं है और वे सादे कपड़ों में रहते हैं। वर्ष 1958 में भारत और चीन को विवादित क्षेत्र बताया था, जहां कोई भी पक्ष अपने जवानों को नहीं भेजेगा। बता दें कि हाल ही में जून में इस क्षेत्र में दो चीनी हेलीकॉप्टर भी देखे गए थे।

गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हेमकुंट साहिब की यात्रा पर आए दो ​विदेशियों समेत आठ सिख तीर्थयात्री पिछले एक सप्ताह से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हैं। पंजाब के अमृतसर के रहने वाले इन तीर्थयात्रियों की अन्तिम बार यहां गोविन्दघाट कस्बे से छह जुलाई को घर बात हुई थी, जिनके बाद से इनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। लापता सिख तीर्थयात्रियों के परिजनों द्वारा इस संबंध में मदद मांगे जाने के बाद चमोली पुलिस उनकी तलाश में जुट गई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर के महता चौक के रहने वाले ये सिख तीर्थयात्री अपनी कार से हेमकुंट साहिब की यात्रा पर आए थे। गोविन्दघाट पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि अमृतसर से आए मनप्रीत सिंह ने कल इन आठों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह जुलाई को वाहन चालक महंगा सिंह ने अंतिम बार अपने घर फोन किया था। चमोली की पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में खोजबीन के लिए पुलिस टीम का गठन किया है।

देहरादून: महाराष्ट्र की एक महिला ने बद्रीनाथ मंदिर के पूर्व पुजारी और बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट ने बताया कि मुंबई की एक साध्वी ने आरोप लगाया है कि पुजारी विष्णु प्रसाद नंबूदिरी और सीईओ बी डी शर्मा ने उसके साथ जून में तब छेड़छाड़ की थी, जब वह प्रख्यात मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए बद्रीनाथ गई थी। एस पी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। तृप्ति ने बताया कि साध्वी ने दोनों पर धमकी देने तथा मुंबई में उसकी संपत्ति हड़पने का प्रयास करने तथा पिछले कुछ साल के दौरान उसके परिवार के पांच सदस्यों की रहस्यमय परिस्थितियों में गुमशुदगी में उनकी कथित भूमिका होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस आरोप की जांच करने के लिए एक दल मुंबई भेजा गया है कि क्या दोनों ने साध्वी की संपत्ति हड़पने की कोशिश की। बद्रीनाथ के पुजारी पर पहले भी इस तरह के आरोप लगाए जा चुके हैं। बद्रीनाथ केशव प्रसाद नंबूदिरी के पूर्व प्रमुख पुजारी को फरवरी 2014 में गिरफ्तार किया गया था।

देहरादून: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को कहा कि शांति विरोधी ताकतों द्वारा जम्मू-कश्मीर में युवाओं को गलत सूचना दी जा रही है और गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को इसका मुकाबला करने के लिए उपाय तलाशने होंगे। वह भारतीय सैन्य अकादमी में जेंटलमेन कैडेट को संबोधित कर रहे थे। रावत ने यह भी कहा कि आतंकवाद देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है और उन्होंने कैडेट से कहा कि वे स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार करें। सेना प्रमुख ने 490 जेंटलमेन कैडेट द्वारा रंगारंग पासिंग आउट परेड की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि यह समय था जब ये कैडेट देश की सेवा के लिए अकादमी में वीरता और सैन्य कौशल की पढ़ाई करते हैं। खुद आईएम से पढ़ाई करने वाले सेना प्रमुख ने कहा कि अकादमी अपने कैडेट को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण देती है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक होता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख