ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

देहरादून: नैनीताल-वीरभट्टी के पास एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के कारण एक के बाद एक सिलेंडरों में धमाके होने लगे। इतने विस्फोटों की आवाज सुनते ही इलाकों में दशहत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल ये मालूम नहीं हो पाया है कि इस हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर का क्या हुआ है।

धमाके की आवाज सुन घरों से बाहर निकले लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर भवाली-वीरभट्टी के रास्ते को बंद कर दिया है।

हादसे के बारे में पुलिस को अभी इसलिए भी कुछ नहीं मालूम हो रहा है क्योंकि अभी पास जाने का कोई जरिया नहीं है। इतना ही नहीं जिस जगह ये हादसा हुआ है वो पुल अंग्रेजों के जमाने का है जो इस हादसे के बाद बहुत ज्यादा कमजोर हो गया है। इस हादसे के बारे में पुलिस सभी पहलुओं पर सोच रही है कि आखिरकार खड़ी गाड़ी में कैसे ब्लास्ट हुआ।

हरिद्वार: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत की पहचान ऋषि मुनि और संत हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गेट, लाल किला और ताजमहल से भी भारत की पहचान नहीं होती। भारत की पहचान गंगा से है। कोई एक व्यक्ति या संगठन राष्ट्र निर्माता बिल्कुल नहीं होता, बल्कि देश के लिए अपने कर्तव्यों को निभाने वाले सभी लोग असली राष्ट्र निर्माता हैं।

राष्ट्रपति शनिवार शाम दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नर सेवा को नारायण सेवा बताते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मानव सेवा को ही अपना धर्म समझने वाले दिव्य प्रेम सेवा मिशन जैसे संस्थान में आकर उन्हें स्वामी विवेकानंद का दर्शन समझ में आता है।

हरकी पैड़ी पर शाम को होने वाली आरती हर किसी के हृदय को प्रभावित करती है। हरिद्वार के मेले और अनुष्ठान सदियों से चले आ रहे हैं। अच्छे परिवेश के दिव्य प्रेम सेवा मिशन जैसे संस्थान में पढ़ाई करने वाले छात्र बहुत भाग्यवान हैं।

देहरादून: थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सेना के पास सर्जिकल स्ट्राइक के सभी विकल्प पूरी तरह खुले हैं। सीमा पार से हो रही आतंकी गतिविधियों का डटकर जवाब दिया जा रहा है। सीमा पर हालात को कंट्रोल करने के लिए जो कार्रवाई की जानी चाहिए, सेना उसे कारगर तरीके से अंजाम दे रही है। गढ़ी कैंट स्थित कैम्ब्रियन हॉल स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जनरल रावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में सेना पर हमलों के मामलों के बाद सेना ने अपना रवैया और सख्त किया है। हम इस पर अमल करते रहेंगे। वहां की स्थिति की जो जानकारी मीडिया दे रहा है, वह पूरा देश जानता है। आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बड़ी कार्रवाई करने की जरूरत पड़ेगी तो सेना इसके लिए तैयार है। सेनाध्यक्ष ने डोकलाम सीमा विवाद को लेकर कहा कि दृढ़ राजनैतिक इच्छाशक्ति के साथ ही सेना की ओर से सख्त रवैया अपनाने की वजह से बातचीत के रास्ते गतिरोध को काफी हद तक कम किया गया। जनरल रावत ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि सेना चीन और पाक सीमा पर दोहरी चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

पिथौरागढ़: उत्‍तराखंड में पिथौरागढ़ के मालपा के निकट बादल फटने से अचानक आई बाढ़ की वजह से11 लोग लापता हो गए। इनमें से चार लोगों के शव बरामद हो गए हैं, जबकि सेना के सात जवान अब भी लापता हैं। इसके चलते कैलाश मानसरोवर यात्रा रोक दी गई है। मालपा में शिव मंदिर के पास यह घटना घटी। एसएसबी के बचाव दल ने अब तक चार शव बरामद किए हैं। इसके अलावा संभवतया एक नेपाली महिला काली नदी में बह गई और इसके चलते नेपाल की तरफ प्रवाहित होने वाली इस नदी के पास स्थित डबलिंग नाम के गांव में फंसी हुई है। नेपाल एपीएफ और पुलिस को उसको बचाने के लिए सूचना दे दी गई है। सूचना के मुताबिक मांगती नाला के पास सेना के सात जवान लापता हुए। सेना के कुछ टेंट भी बह गए। कई खच्‍चर और कुछ दुकानें भी बहीं। एसएसबी के आईजी, डीआईजी समेत 11वीं बटालियन के अधिकारी घटनास्‍थल पहुंच गए हैं। एसएसबी ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख