ताज़ा खबरें
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम से लौटते समय यहां नलुपानी के पास भागीरथी नदी में मंगलवार शाम एक बस के गिरने पर मध्यप्रदेश के रहने वाले कम से कम 21 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। उत्तरकाशी जिलाधीश आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह दुर्घटना शाम करीब छह बजे हुई जब बस सड़क से 300 मीटर नीचे नदी में गिर गई। उन्होंने बताया कि मौके से अब तक 20 शव बरामद किए गए हैं. वहीं, सात घायलों में एक की अस्पताल में मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में एसडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिसकर्मियों द्वारा बचाव कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस में करीब 29 श्रद्धालु सवार थे। जिनमें ज्यादातर इंदौर से थे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के निकट परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस दुर्घटना पर दुख जाहिर किया और पीड़ितों को फौरन सहायता दिए जाने के लिए निर्देश जारी किया। चट्टान वाला क्षेत्र होने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए और घाटी में यात्रियों के शव इधर-उधर बिखर गए। हालांकि बस भागीरथी में समाने से बच गई, लेकिन कुछ यात्रियों के नदी में बह जाने की भी आशंका है। एक 17 साल की लड़की को मामूली चोटे आई हैं।

घायलों को चिन्यालीसौंड़ अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए राहत बचाव के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए। आईटीबीपी, एसडीआरएफ, जल पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीमों को हादसे का शिकार बस तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। चट्टान होने के कारण बचाव दल सड़क से सीधे बस तक नहीं पहुंच पाए। इसलिए चार किमी का फेर तय कर भागीरथी के दूसरे छोर पर पहुंचे। रस्सी के सहारे एक दल नदी के दूसरे छोर पहुंचा। राहत और बचाव कार्य के दौरान भागीरथी नदी में अधिक पानी होने के कारण दिक्कत आ रही थी। इसे देखते हुए डीएम ने जोशियाड़ा बैराज से पानी रोकने के निर्देश दिए। बैराज से पानी रोकने के बाद भागीरथी का जलस्तर घटा। इससे बचाव दल को मदद मिली। हादसे की जानकारी के लिए डीआरआई उत्तरकाशी का हेल्पलाइन नंबर 9411112976, एसपी उत्तरकाशी- 9411112737, रेन्ज कार्यालय देहरादून- 0135-2716201 जारी किए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख