देहरादून: भारत-चीन सीमा पर उत्तराखंड के बड़ाहोती में एक फिर चीनी सैनिकों के घुसपैठ करने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार, 25 जुलाई को चीनी सैनिक भारतीय सीमा में करीब एक किमी तक अंदर घुस आए थे और दो घंटे के बाद वापस चले गए। हालांकि चमोली जिला प्रशासन ऐसी घटना से इनकार कर रहा है। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने भी इस बात को माना है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए थे। सूत्रों का कहना है कि वहां आमतौर पर दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे के इलाके में चले जाते हैं, क्योंकि जिस इलाके की बात हो रही है वहां सीमा चिन्हित नहीं है। सूत्रों के अनुसार करीब 10 की संख्या में चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। उत्तराखंड के चमोली जिले में चीन से जुड़ी भारतीय सीमा घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील मानी जाती है। जून 2000 में केंद्र सरकार द्वारा किए गए एकपक्षीय फैसले के तहत इस सेक्टर में आईटीबीपी जवानों को हथियार लेकर आने की अनुमति नहीं है और वे सादे कपड़ों में रहते हैं। वर्ष 1958 में भारत और चीन को विवादित क्षेत्र बताया था, जहां कोई भी पक्ष अपने जवानों को नहीं भेजेगा। बता दें कि हाल ही में जून में इस क्षेत्र में दो चीनी हेलीकॉप्टर भी देखे गए थे।
करीब पांच मिनट बाद यह चीन की तरफ वापस लौट गए थे। ताजा मामले में 25 जुलाई को यहां चीन के सैनिकों की हलचल देखी गई। इन्हें आइटीबीपी के विरोध के बाद लौटना पड़ा। उधर मामले में चमोली जिला प्रशासन का कहना है कि ऐसी हाल में कोई घटना नहीं हुई है।