ताज़ा खबरें
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

श्रीनगर: परंपरा के अनुसार वसंत पंचमी पर सोमवार को गढ़वाल नरेश राजा मनुजेन्द्र नाथ शाह ने भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने की तारीख घोषित की। इस घोषणा के अनुसार बदरीनाथ धाम का कपाट आगामी 30 अप्रैल 2018 की सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

सोमवार को वसंत पंचमी पर्वं पर नरेंद्रनगर में नरेश मनुजेंद्र शाह के महल में तिथि निर्धारण का कार्यक्रम सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू हुआ। इस दौरान महाराजा मनुजेंद्र शाह, रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, राजपुरोहित संपूर्णानंद जोशी, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के साथ ही समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे।

नई दिल्ली: उत्तराखंड में एक विधायक ने अपनी बेटी के शादी के कार्ड पर सरकार का लोगो छपवाया है। इस कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश राठौर की बेटी की 10 जनवरी को शादी है। इस उपलक्ष्य में विधायक ने शादी के कार्ड छपवाएं हैं। इन कार्ड्स पर वर-वधु के नाम के साथ शादी की डेट और उत्तराखंड सरकार का लोगो भी लगा हुआ है।

सरकारी लोगो का निजि कार्यक्रम के कार्ड पर इस तरह से उपयोग किए जाने से स्थानीय राजनीति गर्मा गई है। हालांकि अभी इस मामले में किसी तरह की शिकायत या आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है।

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चुनाव आयोग ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) को त्रिवेंद्र रावत की अचल संपत्ति का फिर से मूल्यांकन करने का आदेश दिया है।

चुनाव आयोग ने सीबीडीटी को यह आदेश उत्तराखंड में हुए बीते विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र रावत के दाखिल किए गए नामांकन पत्र में संपत्ति को लेकर दिया है। चुनाव आयोग ने सीबीडीटी को रावत की अचल संपत्ति का मूल्यांकन कर उस पर रिपोर्ट देने का भी आदेश दिया है।

उत्तराखंड में इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंका था। बीजेपी ने शानदार जीत करते हुए 70 में से 57 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

देहरादून: नव वर्ष के जश्न के लिए मसूरी और नैनीताल में पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है। आलम यह है कि मसूरी के सभी होटल और लॉज तो फुल होने के कारण सैलानी नजदीकी कस्बों धनोल्टी और काणाताल का रुख कर रहे हैं। सुहावने मौसम और चटख धूप में पर्यटकों ने नैनीताल में नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाया।

देहरादून के पुलिस अधीक्षक (यातायात) धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि मसूरी आने वाले पर्यटकों की संख्या और यातायात की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए है। मसूरी में माल रोड को नो पार्किंग जोन बनाने के साथ ही पार्किंग के वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा जाम से निपटने के वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किए गए हैं।

एसपी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने कुछ टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं। जाम में फंसने पर पर्यटक इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। देहरादून की जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने बताया कि पर्यटकों को यहां किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख