ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

जम्मू: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनना उनकी प्राथमिकता नहीं है। वह पार्टी को मजबूत बनाना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास से जुड़े अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मुहम्मद सईद के सपने को आगे बढ़ाना है। महबूबा मुफ्ती यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के संदर्भ में उन्होंने कहा, मैं नहीं जानती कि कल क्या होगा। मैं एक बात निश्चित रूप से जानती हूं कि यदि मेरी पार्टी मुफ्ती साहब के सपनों को पूरा करने में लगातार लगी रही तो राज्य की जनता को लाभ होगा। उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री बनूं या नहीं, पार्टी को जिंदा रखना है। मुफ्ती साहब के लिए यही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने इस पार्टी की स्थापना अपने लिए नहीं बल्कि जनता के हित के लिए की थी। मुफ्ती ने कहा कि बीमारी के दौरान उनके पिता ने उन्हें अपनी संपत्ति के बारे में नहीं बल्कि पार्टी को मजबूत करने के बारे में बताया।

आरएस पुरा, जम्मू: पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र तक खोदी गयी 30 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाए जाने को भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने एक बड़ी सफलता बताते हुए आज कहा कि इसे जम्मू क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के मकसद से खोदा गया था। जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल राकेश शर्मा ने बताया, ‘ हम मासिक आधार पर की जाने वाली नियमित जांच कर रहे थे कि हमें एक पूरी तरह निर्मित सुरंग मिली।’ उन्होंने बताया कि इसे जेसीबी मशीन से खोदा गया था। उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘ इसका मकसद जम्मू क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ कराना था।’’ कल इस सुरंग का पता लगाए जाने को बड़ी सफलता बताते हुए आईजी ने कहा कि यदि इसका पता समय पर नहीं लगाया जाता तो पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र में ‘फिदायिन ’ और अन्य आतंकवादियों को भेजने में सफल हो जाता । शर्मा ने बताया, ‘ घास साफ करने के हमारे प्रयासों पर पाकिस्तान विरोध जता रहा था क्योंकि उसे लग रहा था कि बीएसएफ सुरंग का पता लगा लेगा।

जम्मू: भाजपा ने आज (शुक्रवार) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए उन पर सत्ता में रहने के दौरान और बाहर रहते हुए दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया। भाजपा के प्रदेश महासचिव नरिंद्र सिंह ने आरोप लगाया, ‘हम उमर अब्दुल्ला के बयानों की कड़ी निंदा करते हैं। वह अवसरवादी रहे हैं जिनका खुद का अतीत तथाकथित सिद्धांतों पर समझौते की उनकी राजनीति का साक्षी रहा है।’ सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उमर ने सार्वजनिक रूप से कहा कि वह भाजपा के साथ कभी गठबंधन नहीं करेंगे और राज्य की मर्यादा और सम्मान से समझौता करने के बजाय राजनीति छोड़ देंगे। यह और कुछ नहीं बल्कि विधानसभा चुनावों में नेशनल कांफ्रेंस की अपमानजनक हार के बाद हताशा की झलक है।

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि अगर पीडीपी और भाजपा सरकार नहीं बनाते तो उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में फिर से चुनाव कराने को तैयार है। उन्होंने पीडीपी को समर्थन देने से इंकार करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों के बाद सरकार बनाने की नेकां की पेशकश को ठुकरा दिया गया था और इससे भाजपा राज्य में सत्ता में आ गई। उमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम पीडीपी और भाजपा से पूछना चाहते हैं कि सरकार के लिए हमें कितना और इंतजार करना होगा? या तो आप सरकार बनाईए या अगर आप तैयार नहीं हैं तो कृपया राज्यपाल को सूचित कीजिए ताकि वह विधानसभा भंग कर दें और हम फिर से चुनावों की तैयारी करें।’ उन्होंने कहा, ‘अगर पीडीपी और भाजपा सरकार नहीं बनाती है तो फिर से चुनाव होंगे और हम विधानसभा चुनावों के लिए तैयार हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख