श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में तब तक सरकार नहीं बनाएगी, जब तक यह सुनिश्चित न हो कि सरकार बनाने से जनता में शांति और समृद्धि आ जाएगी। अनंतनाग जिले में पीडीपी कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा, आप ने मेरे पिता मुफ्ती मुहम्मद सईद पर आंख बंद करके भरोसा किया, लेकिन मुझ पर आंखें खोलकर भरोसा कीजिए। उन्होंने कहा, यदि मैं सत्ता संभालने का निर्णय लूंगी, तो यह शांति के लिए होगा। यह भारत और पाकिस्तान के बीच मित्रवत संबंधों के लिए होगा, जो जम्मू एवं कश्मीर में शांति के लिए आवश्यक है। ये चीजें अभी खतरे में हैं। महबूबा ने कहा, मेरी पार्टी की मुख्य चुनौती न नेशनल कांफ्रेंस है और न ही सत्ता। असल चुनौती मेरे दिवंगत पिता की विरासत को जारी रखने की है, जिन्होंने मुझसे अपने जीवन के अंतिम क्षण में कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने उन पर भरोसा किया, उनके लिए कुछ न कर पाने का उन्हें दुख है।
मेरी चुनौती वही है।