ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

श्रीनगर: भाजपा के आशावादी होने के बावजूद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती रविवार को सरकार गठन को लेकर होने वाली बातचीत से अनिश्चित दिखीं। उन्होंने कहा कि वह तभी इस दिशा में पहल करेंगी जब वह इस बात पर पूरी तरह आश्वस्त हो जायेंगी कि वह जम्मू-कश्मीर के लिए अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के ‘सपनों को पूरा’ कर सकती हैं। जब संवाददाताओं ने पूछा कि राज्य में सरकार गठन को लेकर भाजपा के साथ बातचीत में क्या कोई कोई प्रगति हुई है, तब महबूबा की प्रतिक्रिया बहुत अस्पष्ट थी। उन्होंने कहा, ‘यह तो समय ही बता सकता है।’ कुछ दिन पहले ही भाजपा महासचिव राम माधव श्रीनगर पहुंचे थे और पीडीपी प्रमुख से बातचीत की थी। उसके बाद महबूबा ने कहा था कि व्यवस्था जारी रखने को लेकर ‘दोनों पार्टियां सकारात्मक’ हैं। महबूबा सात जनवरी को अपने पिता सईद के निधन के बाद आज पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुईं।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जेएनयू छात्र संघ उपाध्यक्ष शहला राशिद शोरा से पूछताछ करने की मांग को लेकर बीजेपी समर्थक अशोक पंडित पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि अब कश्मीरी मुस्लिम होना एक अपराध है जो पूछताछ जरूरी बनाने के लिए पर्याप्त है। उमर ने ट्विटर पर लिखा, 'अब एक कश्मीरी मुस्लिम होना पूछताछ जरूरी बनाने के लिए पर्याप्त अपराध है। वैसे यह शहला है शीला नहीं लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है।' नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर ने जेएनयू परिसर में 9 फरवरी को हुई कथित देश विरोधी नारेबाजी की पृष्ठभूमि में वहां कश्मीरी छात्रों को परेशान करने का विरोध किया है। वह फिल्म निर्माता अशोक पंडित के श्रृंखलाबद्ध ट्वीट का जवाब दे रहे थे। पंडित ने ट्वीट किया था, 'जेएनयू उपाध्यक्ष शीला राशिद से पूछताछ होनी चाहिए जो एक कश्मीरी मुस्लिम हैं।

श्रीनगर: श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक सरकारी भवन के भीतर छिपे हुए आतंकियों के साथ भीषण गोलीबारी में रविवार को दो कैप्टन सहित तीन सैन्य कमांडर और एक आतंकी की मौत के साथ कल दोहपर से जारी मुठभेड़ में सात लोगों की मौत हो चुकी है। उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) के उस बहुमंजिले भवन में दोपहर में आग लग गयी जहां सेना और भारी हथियारों से लैस आतंकियों के बीच आज दूसरे दिन रात तक मुठभेड़ जारी थी। तीन से चार आतंकियों के होने की आशंका है। दिन में आतंकियों ने गोलीबारी की और सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंके, जिन्होंने इमारत को चारों तरफ से घेराबंदी कर रखी है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के कैप्टन पवन कुमार, कैप्टन तुषार महाजन और जवान ओम प्रकाश शहीद हो गये। ये सभी एलिट पैरा कमांडो टुकड़ी से जुड़े थे। सेना शाम तक एक आतंकी को मार गिराने में कामयाब रही। आतंकियों ने कल दोपहर सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया।

श्रीनगर: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक अभियान के दौरान आज हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेचिलूरा के निवासी इशफाक अहमद वानी उर्फ मौलवी को आज सुबह मगमा इलाके के पेठ मखमा गांव में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आतंकवादी के पास से एक एके राइफल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि वहां पर कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ मिल कर पुलिस ने कल रात गांव की घेराबंदी की। उन्होंने बताया कि कल देर रात तलाशी अभियान बंद कर दिया गया था लेकिन आतंकवादियों के बच निकलने के संदेह के कारण गांव के चारों ओर कड़ी घेराबंदी की गयी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख