ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

श्रीनगर: लद्दाख क्षेत्र में सियाचिन के तुरतुक सेक्टर में एक गश्ती दल के हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद से लापता सेना के एक जवान का शव शनिवार को बर्फ के नीचे से मिला। हिमस्खलन में एक और जवान लांस नायक भवन तमांग की जान चली गई जिनका शव जल्द ही मिल गया था। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि राइफलमैन सुनील राय का पार्थिव शरीर आज सुबह बचाव दलों ने निकाला। राय तब बर्फ के नीचे दब गए थे जब 25 मार्च को सेना का एक गश्ती दल तुरतुक सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में आ गया था। प्रवक्ता ने कहा कि जवानों के पार्थिव शरीरों को हिमस्खलन के क्षेत्र से निकाला जा रहा है। उसके बाद उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि उसके बाद पार्थिव शरीरों को हवाई मार्ग से उनके पैतृक स्थान पहुंचाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान से होगा। उन्होंने कहा कि तमांग के परिवार में उनकी पत्नी, छह वर्ष की पुत्री और उनके अभिभावक हैं। वहीं राय के परिवार में उनके अभिभावक और दो छोटे भाई हैं।

श्रीनगर: पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की और जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश किया। महबूबा ने बाद में नई सरकार के गठन के लिए समर्थन दिए जाने पर भाजपा का शुक्रिया अदा किया। महबूबा ने कहा कि उनकी नई सरकार का पूरा जोर जम्मू-कश्मीर में शांति, सुलह और विकास पर होगा। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय की जा रही है। भाजपा विधायी दल के नेता निर्मल सिंह ने भी राज्यपाल से भेंट की और अगली सरकार के गठन के लिए महबूबा मुफ्ती को भाजपा के समर्थन का पत्र सौंपा। इससे पहले शुक्रवार को भाजपा ने कहा कि ‘बड़े भाई’ और विधायकों की समान संख्या के साथ वह समान और महत्वपूर्ण विभागों का हकदार है। नौशेरा से भाजपा विधायक रवींद्र रैना ने कहा, हमारे पास फिलहाल 28 विधायक हैं। हमारे पास चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी के रूप में सज्जाद लोन की पीपुल्स कांफ्रेंस है और वाकई हमारा मत है कि बड़े भाई होने के नाते हमें सरकार में जरूरी संख्या, बराबर का हिस्सा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी की जिस बैठक में निर्मल सिंह विधायक दल के नेता चुने गए, उसमें राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सियाचिन के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार सुबह सेना का गश्ती दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया जिससे एक जवान की मौत हो गई और एक लापता हो गया। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे लद्दाख के तुरतुक इलाके में सेना का गश्ती दल हिमस्खलन की चपेट में आया और दो जवान में बर्फ में दब गए। उन्होंने कहा कि तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया जिसका नतीजा यह हुआ कि लांस हवलदार भवन तमांग को ‘गंभीर हालत’ में बाहर निकाला गया और निकट के एक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘लांस नायक भवन तमांग की मौत हो गई। चिकित्सा दल उनको बचा नहीं सका।’ तमांग दार्जीलिंग के लोपशू गांव के निवासी थे। लापता सैनिक को ढूंढ निकालने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने तमांग के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर बीते कुछ महीनों से निरंतर जारी सभी अड़चनें शुक्रवार को दूर हो गईं और पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता पूरी तरह शुक्रवार को साफ हो गया। जम्मू में भाजपा विधायक दल की हुई बैठक में यह फैसला हुआ कि पीडीपी के साथ मिलकर भाजपा सरकार बनाने के लिए तैयार है। बैठक के बाद भाजपा के एक नेता ने कहा कि पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर चर्चा हुई। पार्टी एक-दो दिन में गवर्नर को समर्थन का पत्र देगी। इस गठबंधन सरकार में निर्मल सिंह उप मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा ने यह भी कहा कि राज्‍यपाल से दोनों पार्टियों के नेता मिलेंगे। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा कि भाजपा और पीडीपी गठबंधन के एजेंडे के आधार पर सरकार बनाएंगे। गठबंधन के एजेंडे में कोई बदलाव नहीं होगा। निर्मल सिंह सर्वसम्मति से जम्मू कश्मीर में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए। सत शर्मा ने कहा कि भाजपा विधायकों ने सर्वसम्मति से पीडीपी के साथ सरकार बनाने का निर्णय किया। पीडीपी के मुख्यमंत्री को समर्थन देंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा विधायक दल ने राज्य में सरकार के गठन में पीडीपी को समर्थन देने का निर्णय किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख