ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

श्रीनगर: जेएनयू से उठे देशद्रोह विवाद का असर कश्मीर घाटी में भी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को घाटी में पुलिस और उग्र भीड़ के बीच जमकर संघर्ष हुआ। पोस्टरों के साथ जा रहे युवकों के एक समूह को सुरक्षा बलों ने रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के निकट झड़प हो गई। इस दौरान आईएसआईएस के झंडे भी देखे गये। इसके अलावा कुछ पोस्टरों पर 'थैंक जेएनयू' भी लिखा हुआ देखने में आया। नमाज के बाद निकला युवकों का हुजूम पुलिस ने बताया कि कश्मीर की मुख्य मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के ठीक बाद युवकों के एक समूह ने आजादी के समर्थन में नारे लगाते हुए नौहट्टा चौक की ओर मार्च निकालने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि कुछ युवकों के हाथ में पाकिस्तान और आईएसआईएस आतंकी समूह के झंडे के साथ ही अफजल गुरु के पोस्टर थे।

श्रीनगर: पीडीपी ने पार्टी में ‘नयी ऊर्जा भरने’ और जम्मू-कश्मीर में अपना आधार बढ़ाने के उद्देश्य से अपने निर्धारित सदस्यता अभियान से पहले आज (गुरूवार) एक तीन सदस्यीय चुनाव बोर्ड के गठन की घोषणा की। वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान वीरी को बोर्ड का प्रमुख बनाया गया है। पार्टी ने यहां एक बयान में कहा, ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पार्टी के चुनाव बोर्ड का गठन किया है। वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान वीरी इसके अध्यक्ष हैं जबकि धमान भसीन एवं फ्लैल सिंह को उसका सदस्य बनाया गया है।’ पार्टी ने 21 फरवरी से सदस्यता अभियान की घोषणा की है। घोषणा के मुश्किल से एक दिन बाद चुनाव बोर्ड का गठन किया गया। पीडीपी ने कहा, ‘21 फरवरी को श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में प्रस्तावित कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन के माध्यम से शुरूआत की जा रही है। सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल होंगी। साथ ही इसमें पार्टी महासचिव, मुख्य प्रवक्ता, पार्टी अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार जैसे दूसरे वरिष्ठ नेता और अन्य शामिल होंगे।

जम्मू: भाजपा महासचिव राम माधव के पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के साथ बातचीत करने के एक दिन बाद भाजपा ने उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर में जल्द सरकार का गठन हो जाएगा। राज्य भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा, ‘निश्चित तौर पर हम महसूस करते हैं कि बहुत जल्द सरकार का गठन हो जाएगा और यह अच्छा माहौल पैदा करने के लिए होगा।’ माधव और महबूबा की बैठक पर शर्मा ने कहा कि सरकार के गठन की दिशा में यह बैठक एक सकारात्मक रही। गौर हो कि जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर पिछले एक माह से अधिक समय से जारी गतिरोध की समाप्ति के लिए बुधवार को पहली बार एक पहल हुई जहां भाजपा महासचिव राम माधव ने राज्य के अपने संक्षिप्त दौरे के दौरान यहां पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की ।

श्रीनगर: भाजपा महासचिव राम माधव ने जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर पहली औपचारिक वार्ता के लिए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। राज्य में पिछले एक माह से अधिक समय से राज्यपाल शासन लागू है। चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचे माधव सीधे महबूबा के आवास पर गए जहां दोनों ने करीब घंटे भर तक सीधी बातचीत की। उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी। पीडीपी के दिवंगत नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में पिछले साल राज्य में गठबंधन की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले माधव ने बैठक के बाद मीडिया से कोई बात नहीं की और वह सीधे दिल्ली वापसी के लिए हवाई अड्डा लौट गए। राज्य में सरकार गठन को लेकर वरिष्ठ भाजपा और पीडीपी नेताओं के बीच यह पहली औपचारिक बैठक थी जहां आठ जनवरी से राज्यपाल शासन लगा हुआ है।उस समय मुख्यमंत्री के पद पर आसीन रहे मुफ्ती मोहम्मद सईद का अचानक निधन होने के कारण राज्य में राज्यपाल शासन लगाया गया था।अपने पिता के बाद मुख्यमंत्री पद पर उनकी उत्तराधिकारी के रूप में देखी जा रही महबूबा ने हाल ही में सरकार गठन को लेकर कड़े स्वर में बात की और मांग की कि केंद्र की भाजपा सरकार को एक तय समयसीमा के भीतर राज्य के महत्वपूर्ण राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों को सुलझाने के लिए कुछ विश्वास बनाने वाले कदम उठाने चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख