ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चुनावी भाषणों में लगातार स्लिप ऑफ टंग (जुबान फिसलना) के शिकार हो रहे हैं। आए दिन उनकी जुबान फिसल जा रही है। रविवार को एक बार फिर एक सभा में नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी को मुख्यमंत्री बनाने की कामना कर दी।

बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में कर रहे थे जनसभा

रविवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में भाजपा नेता और एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर भाषण दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भाषण के बीच लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर 400 से अधिक सीटों के साथ मुख्यमंत्री बनाने की बात कही।

सीएम नीतीश के ऐसा कहने पर एक बार लोग चौंक गए। वहां मंच पर मौजूद दूसरे नेताओं ने उनको (सीएम नीतीश) गलती का एहसास करवाया, तब उन्होंंने सुधार किया और कहा कि पीएम मोदी तो एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे ही।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. तमाम नेता अपने वोटर्स को लुभाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। इन दिनों देश के नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजस्वी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो 200 सभा पूरी करने पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल इससे पहले भी दोनों नेताओं का वीडियो देशभर में चर्चा का विषय बन चुका है।

200 चुनावी सभा पूरी होने पर तेजस्वी और मुकेश ने काटा केक

अभी जो वीडियो सामने आया है, उसमें तेजस्वी और मुकेश सहनी हेलीकॉप्टर में एक साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मुकेश सहनी आरजेडी नेता तेजस्वी से कहते हैं कि आज मैं आपके लिए सरप्राइज लाया हूं, जिसके बारे में तेजस्वी भी पूरी जिज्ञासा से पूछते हुए कहते हैं कि कुछ तो बताइए।

नई दिल्ली: बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार से नेता बने पवन सिंह को निष्कासित कर दिया। पवन सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। दरअसल पवन सिंह ने एलान किया था कि बीजेपी सदस्य होने के बावजूद वह एनडीए के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने गुरुवार को पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। आरा लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे आरके सिंह ने कहा, "या तो उन्हें यह एलान करना चाहिए कि वह काराकाट से एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे या फिर उन्हें बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया जाना चाहिए। अगर वह काराकाट से चुनाव लड़ते हैं, तो पार्टी से उनका निलंबन उचित फैसला होगा। उपेन्द्र कुशवाह एनडीए उम्मीदवार हैं, उनको पीएम मोदी ने मंजूरी दी है।''

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले किसी भी शख्स का मतलब है कि वह मोदी जी के नेतृत्व वाले गठबंधन के खिलाफ है।'' उन्होंने आरा में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आसान सी बात है कि कुशवाहा की जीत प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करेगी।"

पटना: बिहार के छपरा में मंगलवार (21 मई) की सुबह चुनावी रंजिश में दो गुटों के बीच गोलीबारी हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। एक व्यक्ति खतरे से बाहर है। घटना छपरा के नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक की है।

बीजेपी और आरजेडी समर्थकों के बीच विवाद की बात कही जा रही है। सारण के डीएम अमन समीर ने मौत की बात स्वीकार की है। कई राउंड गोली चलाई गई है। दरअसल, बीते सोमवार (20 मई) को सारण में चुनाव के दौरान बूथ संख्या 118 पर मतदान के वक्त तनाव बढ़ा था। इसी के बाद यह बवाल हुआ है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह कुछ लोग भिखारी ठाकुर चौक पर एक चाय दुकान पर चाय पी रहे थे। इस दौरान एक पक्ष से कुछ लोग आए और दूसरे पक्ष के लोगों को धक्का दे दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया। गोलीबारी तक हो गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख