ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन

पटना (जनादेश ब्यूरो): बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने और फिर से परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए देर शाम पटना पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने ठंड की रात में छात्रों पर पानी की बौछार का भी इस्तेमाल किया। पुलिस कार्रवाई में कुछ छात्र जख्मी बताए जा रहे हैं।

ठंड की रात में वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल

पटना सिटी की एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा, "हमने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से जगह खाली करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी...हमने यह भी कहा कि वे अपनी मांगें रख सकते हैं, हम उनकी बात सुनने के लिए तैयार हैं...उन्होंने हमारे साथ धक्का-मुक्की भी की, जिसके बाद हमने उन पर पानी की बौछारें कीं।" बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी रविवार सुबह छात्र संसद में भाग लेने गांधी मैदान पहुंचे थे। वहां से देर शाम अभ्यर्थियों ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए मार्च शुरू कर दिया।

हालांकि, पुलिस ने जेपी गोलंबर पर उन्हें रोक दिया। इसके बाद अभ्यर्थी वहीं सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे।

इसके बाद जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से क्षेत्र को खाली करने को कहा। लेकिन, जब छात्र वहां से हटने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने बल प्रयोग का रास्ता अपनाया। इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठीचार्ज कर दिया। फिलहाल गांधी मैदान इलाके में पुलिस की भारी तैनाती है। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है।

इससे पहले गांधी मैदान में प्रशांत किशोर ने छात्र संसद को बताया कि सरकार ने बातचीत के लिए कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा, “छात्रों की पांच सदस्यों की समिति मुख्य सचिव से मिलकर अपनी मांगें रखेगी। अगर बातचीत सफल होती है और छात्र संतुष्ट होते हैं, तो आंदोलन के आगे के कदम पर विचार किया जाएगा। अगर छात्र संतुष्ट नहीं होते हैं, तो कल (सोमवार) को हम सभी मिलकर आंदोलन की अगली रणनीति तय करेंगे।"

बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी इस वार्ता को लेकर तैयार नहीं हुए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की जिद पर उनके आवास की तरफ मार्च करना शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका आंदोलन तब तक रुकने वाला नहीं है जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती। इस क्रम में करीब तीन घंटे तक गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में यातायात ठप रहा।

गौरतलब है कि बीपीएससी परीक्षा के हालिया आयोजन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए री-एग्जाम की मांग को लेकर छात्र लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। दो दिन पहले भी पटना पुलिस ने धरने पर बैठे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज किया था।बीपीएससी पीटी परीक्षा के दौरान पटना के बापू सेंटर पर भारी अनियमितता की बात सामने आई थी। छात्रों ने पेपर लीक का भी आरोप लगाया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख