ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

पटना (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को पटना में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भारत की हर संस्था से डॉ. बीआर अंबेडकर, भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी की विचारधारा को मिटा रहे हैं। राहुल गांधी यहां संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने आए थे।

बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आसएसएस प्रमुख मोहन भागवत कह रहे हैं कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली, तो वे भारत के संविधान को खारिज कर रहे हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भारत की हर संस्था से डॉ. बीआर अंबेडकर, भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी की विचारधारा को मिटा रहे हैं।

संविधान देश के लाखों करोड़ों लोगों की आवाज: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारा संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, बल्कि यह देश के लाखों करोड़ों लोगों की आवाज है। राहुल ने कहा, "भागवत कहते हैं, आजादी 15 अगस्त, 1947 को नहीं बल्कि उसके बाद में मिली।"

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। इसे लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस नेतृत्व की नजर भी बिहार पर है। इस बीच, कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी 18 जनवरी यानि आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचने वाले हैं।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। पटना की सड़कों पर लगे एक पोस्टर में जहां महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की तस्वीर है, तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य विभिन्न नेताओं की भी तस्वीर बनाई गई हैं। पोस्टर में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' और जय बापू, जय भीम और जय संविधान के साथ न्याय सत्याग्रह लिखा हुआ है।

नवनिर्मित इंदिरा भवन का करेंगे उद्घाटन 

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे।

पटना (जनादेश ब्यूरो): बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के छात्रों के समर्थन में बिहार बंद के आह्वान के तहत प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है। एक ओर प्रशांत किशोर आमरन अनशन पर हैं।

वहीं दूसरी ओर बिहार के इकलौते सांसद पप्पू यादव ने चक्का जाम के बाद पूरे बिहार में बंद का एलान किया है। पटना, हाजीपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, बेगूसराय समेत कई जगहों पर सड़क पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करे और फिर से परीक्षा ले। प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे।

पटना में पप्पू यादव के समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात

पटना के अशोक राजपथ पर पप्पू यादव को समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया है। बंद समर्थकों ने सरकारी काम में लगे गाड़ियों में की तोड़फोड़ की। जबरन दुकानें बंद करवा रहे हैं।

पटना (जनादेश ब्यूरो): पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है।

पटना में शनिवार को एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, "बीपीएससी परीक्षा अब मुद्दा नहीं है। मुद्दा है देश की परीक्षाओं का पेपर लीक होना। आज बीपीएससी, कल सिपाही भर्ती, परसों क्लर्क परीक्षा, तरसों मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक होना। हाल-फिलहाल में ही मेडिकल परीक्षा से संबंधित कागजात और जले एडमिट कार्ड जेडीयू विधायक के भतीजे के कमरे से मिले हैं। जो भी पेपर लीक हो रहा है, चाहे वो संजीव मुखिया हो या कोई परीक्षा माफिया हो, माफियाओं का रिश्ता किसी न किसी बड़े नेताओं या उनके रिश्तेदारों से रहा है।"

पप्पू यादव बोले- छात्र और दुकानदार कर रहे समर्थन

उन्होंने कहा कि भविष्य की सभी परीक्षाओं में बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। बिना सरकार और पदाधिकारियों के मिलीभगत से पेपर लीक नहीं हो सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख