ताज़ा खबरें
असम:उमरांगशु में कोयला खदान में फंसे मजदूरों की जिंदगी से जंग जारी
असम:उमरांगशु में कोयला खदान में फंसे मजदूरों की जिंदगी से जंग जारी
दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान आज, चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारत में फिर फैल रहा चीन का एचएमपीवी, देश में 7 हो चुके संक्रमित
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों का वाहन उड़ाया, आठ जवान शहीद
हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर: पीके की टीम बोली- जबरन उठाया

पटना (जनादेश ब्यूरो): जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों के समर्थन में 48 घंटे से अधिक समय से आमरण अनशन पर हैं। आज शाम साढ़े आठ बजे पटना के मेडिवेरसल हॉस्पिटल के प्रसिद्ध डॉक्टर अविनाश ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि उन्हें डिहाइड्रेशन हो रहा है। हम लोगों ने उन्हें 2-3 लीटर पानी पीने की सलाह दी है। साथ ही ठंड के मौसम में उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

डॉक्टर अविनाश ने बताया कि उनके गले में थोड़ा खराश है, जिसके लिए हमने उन्हें गार्गलिंग करने को कहा है। बाकी उनका स्वास्थ्य अभी ठीक है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है। दरअसल आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर का हेल्थ चेकअप किया गया है। प्रशांत किशोर ने डॉक्टर को बताया कि उनके गले में खराश है। डॉक्टर ने कहा कि प्रशांत किशोर को डिहाइड्रेशन हो रहा है और उन्हें पानी लगातार पीना चाहिए। उनका शुगर लेवल भी कम है, हालांकि अभी वह नॉर्मल है डॉक्टर का करना है कि ठंड में लगातार बैठना या सोना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पटना जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस ने प्रशांत किशोर से धरना खत्म करने का आग्रह किया था। हालांकि अधिकारियों की ये कोशिश कामयाब नहीं हो सकी और उन्हें वापस लौटना पड़ा था। उनका कहना है कि जब तक सीएम छात्रों से मिलने के लिए तैयार नहीं होंगे, तब तक उनका आमरण अनशन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि क्या सीएम के पास बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने का समय नहीं है। पीके ने कहा कि अब यहां से वापस जाना मेरे लिए संभव नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख