ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

पटना: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन हो गया। वे कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पिछले महीने ही राजनीति से संन्यास लिया था। लोकसभा चुनाव के बीच उन्होंने यह एलान किया था। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा था कि पिछले छह माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।

1990 में विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने

सुशील मोदी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद जेपी आंदोलन के बाद उभरे। यह तीनों नेता जेपी आंदोलन की उपज माने जाते हैं। सुशील मोदी शुरुआत से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे। 1971 में सुशील मोदी ने छात्र राजनीति की शुरुआत की।

पटना: दो किलोमीटर लंबा पीएम मोदी का रोड शो पटना के उद्योग भवन के पास खत्म हो गया। करीब सवा घंटा चले इस रोड शो में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने जमकर श्रीराम और भारत माता के जयकारे लगाए। इससे पहले पीएम मोदी का काफिला जैसे ही ठाकुरबाड़ी की ओर से आगे बढ़ा वैसे विजय भव: मोदी लिखा एक पोस्टर लेकर महिला समर्थक पर पीएम मोदी की नजर पड़ी। पीएम रथ पर से ही उनसे पोस्टर लेना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह पोस्टर नहीं ले पाएं।

कारगिल चौक से राजभवन रवाना हुए पीएम मोदी

रोड शो के समापन के बाद पीएम मोदी कारगिल चौक पहुंचे। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। पीएम ने शहीदों को नमन किया। इसके बाद राजभवन के रवाना हो गए। यहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद कल सुबह तख्त श्री हर मंदिर साहिब जाएंगे। यहां मत्था टेकने के बाद वह हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी सभा करेंगे।

नई दिल्ली: बिहार के समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव रैलियों के दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की जांच की गई। कांग्रेस ने रविवार को भाजपा पर आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी नेताओं को चुनाव अधिकारियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के नेताओं को 'स्वतंत्र रूप से' घूमने की अनुमति दी जा रही है।

कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की केरल में जांच की गई और अब, पार्टी अध्यक्ष खड़गे के हेलीकॉप्टर की जांच बिहार के समस्तीपुर में की गई है। कांग्रेस की बिहार इकाई के मुख्य प्रवक्ता राठौड़ ने एक वीडियो भी साझा किया और कहा कि बिहार की मुख्य निर्वाचन अधिकारी खुद समस्तीपुर में खड़गे के हेलीकॉप्टर की जांच की निगरानी कर रही हैं। वीडियो में एक हेलीकॉप्टर देखा जा सकता है, जिसके चारों ओर पुलिस सहित अधिकारी मौजूद हैं। राठौड़ ने कहा, 'चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कांग्रेस नेताओं के हेलीकॉप्टरों की ऐसी जांच नियमित है और क्या एनडीए के शीर्ष नेताओं पर भी इसी तरह की जांच की गई थी।'

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। चुनावी गर्मी और रैलियों के दौरान कई बार नेताओं की जुबान फिसल ही जाती है। ऐसा ही हुआ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जब वे दिवंगत रामविलास पासवान के लिए वोट मांगने लगे। इस दौरान चिराग पासवान भी नीतीश कुमार के पास ही खड़े थे। हालांकि नीतीश कुमार को तुरंत ही अपनी भूल का अहसास हुआ और उन्‍होंने सॉरी भी कहा। बाद में उन्‍होंने चिराग पासवान के लिए वोट की अपील की।

नीतीश कुमार हाजीपुर के देसरी में चिराग पासवान के लिए चुनावी सभा करने पहुंचे थे। जब लोगों से वोट की अपील करने की बारी आई, तो नीतीश कुमार चिराग के दिवंगत पिता रामविलास पासवान के लिए वोट मांगने लगे। लेकिन नीतीश कुमार को तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ। गलती सुधारते हुए उन्‍होंने कहा कि सामने रामविलास पासवान की फोटो लगी है लेकिन अब आपको वोट रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के लिए करना है। नीतीश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरीके से आप लोगों ने रामविलास को रिकॉर्ड वोटों से जिताया है, उसी तरीके से चिराग पासवान को भी रिकॉर्ड वोटों से जिताइए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख