ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह

पटना (जनादेश ब्यूरो): बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर सियासी हमला बोला। उन्होंने किसी भी प्रकार के सियासी उलटफेर से इंकार करते हुए इस तरह की चर्चाओं को "बेकार की बातें" करार दिया और कहा कि इसमें "कोई दम नहीं है"। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार होश में ही नहीं हैं और उनसे बिहार ही नहीं चल रहा है।

पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कोई सरकार है ही नहीं। जो सरकार है उसे होश ही नहीं है। उन्होंने कहा, "अब यहां चर्चा करनी चाहिए कि बिहार में सरकार है भी या नहीं। अगर है तो मुख्यमंत्री को लीड करना चाहिए। लेकिन, अब वे निर्णय लेने लायक नहीं रह गए हैं। किसी भी विषय पर वे निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, तो आखिर सरकार कौन चला रहा है?"

उन्होंने कहा, "चंद रिटायर्ड अधिकारी और दो नेता दिल्ली में और दो नेता पटना में हैं, वही लोग अपने फायदे के लिए निर्णय ले रहे हैं। उनको बिहार से कोई मतलब नहीं है। बीजेपी से तालमेल है। उनको अपना देखना है।"

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थियों पर बल प्रयोग करते हुए उन पर लाठियां बरसाईं गई। दरअसल बुधवार को छात्र बीपीएससी कार्यालय घेराव करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोप है कि जब वे नहीं रुके तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

छात्रों की मांग थी कि परीक्षा को लेकर जो समस्याएं उत्पन्न हुई हैं, उनका समाधान किया जाए। छात्र पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर छात्र बीपीएससी कार्यालय पहुंचे थे। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़कर पीटा। इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए हैं।

छात्रों पर बिहार पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि बेरोजगार युवाओं पर बिहार सरकार पुलिस भेजकर लाठी चलवा रही है। पूरे देश में ही ऐसा हो रहा है, देश के युवा नौकरी और रोजगार के लिए लाठी खाने को मजबूर हैं।

भागलपुर: अपने 'कार्यकर्ता दर्शन और संवाद यात्रा' के क्रम में रविवार को भागलपुर पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब उनके पास कोई विजन नहीं रहा। वह अब थक चुके हैं। रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बिहार चला रहे हैं। हर महत्वपूर्ण जगह पर रिटायर्ड अधिकारियों को बैठा दिया जाता है। जो काबिल अधिकारी हैं, उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर चुप रहते हैं: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने यहां तक कहा कि स्थिति यह है कि कई चीजों की जानकारी भी मुख्यमंत्री को नहीं दी जाती है। मुख्यमंत्री भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर चुप रहते हैं। उन्होंने इस दौरान महागठबंधन के 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि उस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए। पांच लाख लोगों को नौकरियां दी गईं और जातीय जनगणना कराई गई। तेजस्वी शहर में जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर के वर्कर्स से मुलाकात की और संवाद किया।

पटना (जनादेश ब्यूरो): बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी है। यह वही केंद्र है, जहां बीपीएससी परीक्षा की तिथि को लेकर हंगामा हुआ था, फिर छात्रों ने परीक्षा प्रक्रिया को बाधित कर दिया था।

आयोग ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने वाले सभी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें भविष्य में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया जाएगा। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह शुक्रवार को एक परीक्षा केंद्र पर फैल गई, जिसके बाद आयोग ने इस ‘षड्यंत्र' में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी।

राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी की 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 का शुक्रवार को आयोजन किया गया था, लेकिन 300-400 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए इसका बहिष्कार किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख