पटना (जनादेश ब्यूरो): बिहार में इन दिनों बीपीएससी अभ्यर्थियों का मुद्दा गरमाया हुआ है। मंगलवार को अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में वामपंथी और कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को राजभवन तक मार्च निकाला, जिसे पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। सीपीआई-एमएल नेता और आरा से सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा, "वाम दल और कांग्रेस के विधायक दल के नेता राजभवन तक मार्च के लिए निकले हैं। हम राज्यपाल को ज्ञापन देंगे कि बीपीएससी परीक्षा का जो प्रश्नपत्र लीक हुआ, उसकी अच्छे से जांच हो और पुनर्परीक्षा कराई जाए। सोनू कुमार जिसने आत्महत्या की है, उसके परिजनों को बेहतर मुआवजा दिया जाए। प्रश्नपत्र लीक कराने में जो भी अधिकारी दोषी हैं, उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
भाकपा-माले से विधायक महबूब आलम ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की जो पिटाई हो रही है, उसको हम देख नहीं सकते हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि सरकार बीपीएससी परीक्षा रद्द करके दोबारा इसका आयोजन करे। कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा, "यहां पर न्याय की बात नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा, अगर उसके खिलाफ युवा छात्र बैठा हुआ है, तो उसके ऊपर हमले हो रहे हैं। लाठी-डंडे बरसाए जा रहे हैं और पानी की बौछार की जा रही है। बिहार सरकार और बीपीएससी का बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रवैया है, जिसके खिलाफ हम लोग उतरे हैं।"
बीपीएससी की पीटी परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन किया गया था। इसके लिए लिए प्रशासन ने उनको अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने लगे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया। पुलिस ने लाठी चार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग किया। इस घटना को लेकर कई विपक्षी दलों के नेता सरकार पर हमलावर हैं।