ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर धुआंधार प्रचार अभियान जारी है। बिहार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव स्वास्थ्य परेशानियों के बाबजूद ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे हैं। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। साथ ही चुनाव को लेकर बड़ा दावा भी किया है।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन को 300 से अधिक सीट मिलने का दावा कर रहे हैं। चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों को जनता का समर्थन मिल रहा है। 'इंडिया' गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेगी। इस बार सच के आगे झूठ नहीं टिकने वाला है और हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और जनता का पूरा प्यार हम लोगों को मिल रहा है।

सरकार पुलिस में भी अग्निवीर योजना लाना चाहती है: तेजस्वी

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश भर में युवाओं के बीच जो सबसे बड़ा मुद्दा बन रहा है। वह अग्निवीर योजना है। हमारी अधिकारियों से बात हुई है।

पटना: विधानसभा, लोकसभा, विधान परिषद् और राज्यसभा- चारों सदनों के सदस्य रह चुके बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान से विदाई के बाद मुखाग्नि की प्रक्रिया हुई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी सुशील मोदी को अंतिम विदाई देने के लिए पटना पहुंचे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. नंदकिशोर यादव, राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत भारी संख्या में नेता और हजारों समर्थक दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ मुखाग्नि की प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत देश के सभी वरीय नेताओं ने शोक जताया।

मुजफ्फरपुर/मधुबनी/दरभंगा: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और अपना रोड मैप साझा किया।

सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे: तेजस्वी

सकरा प्रंखड के मझौलिया परती, सतपुरा बुजुर्ग मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी अजय निषाद के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि शारीरिक दर्द से ज्यादा मुझे युवाओं की बेरोजगारी का दर्द है। मेरी राहुल गांधी के साथ सरकार बनी तो पूरे देश में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम करूंगा।

तेजस्वी यादव ने जनसभा में नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री के नामांकन में वाराणसी नहीं गए, क्योंकि दिमाग वहां और दिल हमारे साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि जुमलेबाज सरकार से बचकर बड़े भाई सांसद अजय निषाद को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं। सीएम हाउस में डॉक्टरों की टीम लगातार उनका देखरेख कर रही है। स्वास्थ्य को देखते हुए मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई है। इसमें स्पष्ट लिखा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं। इसलिए आज उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है आज सीएम नीतीश पीएम नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन में वाराणसी जाने वाले थे। लेकिन, अस्वस्थ होने के कारण अब वह पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। इतना ही नहीं आज शाम में सीएम नीतीश कुमार भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार में भी शामिल होने वाले थे, लेकिन अब वहां भी नहीं जा पाएंगे।

सुशील मोदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा: सीएम

इधर, सीएम नीतीश कुमार के अस्वस्थ होने की खबर आने से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई थी। इसमें लिखा गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर मर्माहत हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख