ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार से हैरान शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि सुनामी ने महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को बहा दिया है। उद्धव ने कहा कि उन्हें यह भी महसूस हो रहा है कि कुछ 'गड़बड़' है। उद्धव ने स्वीकार किया कि चुनाव परिणाम एमवीए के लिए एक झटका है। उन्होंने एमवीए को वोट देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया। उद्धव ने कहा, 'यह सिर्फ एक लहर नहीं थी, सुनामी थी। शायद यह ईवीएम की जीत है, लेकिन अगर यह जनता को स्वीकार्य है तो हमारे पास और कुछ कहने के लिए नहीं है।' उन्होंने चुनाव नतीजों को पूरी तरह से अप्रत्याशित बताया। कहा, 'हम महाराष्ट्र के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।'

महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित, विश्लेषण करेंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे अप्रत्याशित हैं, जिनका विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने झारखंड की जीत को जल, जंगल, जमीन और संविधान की जीत बताया।

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक बढ़त को देखते सूबे के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रुझानों में एनडीए गठबंधन की बंपर जीत को देखते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, मैं विरोधियों के चक्रव्यूह को तोड़ा है। देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि ये जीत सभी संतों की अलख जगाने की जीत है। महायुति के लाखों कार्यकर्ताओं की जीत है। ये जीत हमारी एकजुटता की जीत है। मैं इस जीत के लिए अमित शाह का आभार मानता हूं। साथ ही राजनाथ सिंह जेपी नड्डा और गडकरी जी का भी मैं आभार करना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं महाराष्ट्र की जनता के सामने नतमस्तक हूं। जो विषैला प्रचार हुआ उसका जनता ने जवाब दिया है।

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि महाराष्‍ट्र की जनता ने हमें जो शानदार जीत दिलाई है, मैं उसका दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। इस जनादेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हम एक हैं, तो सेफ हैं' के नारे की विचारधारा का समर्थन किया है। इस चुनाव में हम सभी पार्टी एकजुट होकर लड़ी, जिसका हमें फायदा हुआ।

मुंबई: महाराष्ट्र में महायुती बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। इस पर देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि "एक हैं तो सेफ है, मोदी हैं तो मुमकिन है।" इस बीच मुंबई के बीजेपी दफ्तर में 'एक हैं तो सेफ हैं' का पोस्टर भी लगा है। गौरतलब है कि इस नारे ने बीजेपी को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई है।

देवेंद्र फडणवीस के नागपुर के धरमपेठ स्थिति निवास पर जश्न की तैयारी चल रही है। जानकारी के अनुसार, देवेंद्र की मां ने उन्हें फोन करके जीत की बधाई दी है। देवेंद्र के घर में जश्न का माहौल है। बीजेपी अभी 127 सीटों पर आगे चल रही है। अगर बीजेपी 120 से ज्यादा सीटें भी जीतती है तो यह एक रिकॉर्ड होगा।

बता दें इस बीच फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, “मुख्यमंत्री महायुति का होगा। जिस पार्टी की सीटें सबसे ज्यादा होंगी, सीएम फेस उसी का होगा। बीजेपी की सीटें 125 के आस-पास रहने का अनुमान है, तो ऐसे में देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे।”

बारामती: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को घोषित हो जाएंगे। इससे पहले महायुति में प्रेशर पॉलिटिक्स की शुरूआत हो गई है। बारामती में अजित पवार के भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्टर दिखे। इसमें साफ तौर से संदेश देने की कोशिश की गई है कि प्रदेश के अगले सीएम एनसीपी के प्रमुख अजित पवार को बनाया जाना चाहिए।

बारामती में लगे पोस्टर्स के जरिए ये संकेत दिया गया है कि अजित पवार को पार्टी और उनके समर्थक सीएम पद के लिए उन्हें मजबूत दावेदार मान रहे हैं। हालांकि अब ये पोस्टर्स हटा लिए गए हैं। इस बीच पोस्टर लगाने वाले एनसीपी नेता संतोष नागरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ''अजीत दादा महाराष्ट्र के जन नेता हैं। उनका काम बोलता है। वे जो कहते हैं वो करते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''अजित पवार महाराष्ट्र के विकास के बारे में बोलते हैं। इसलिए सभी कार्यकर्ता, एनसीपी के नेता और युवा उन्हें पसंद करते हैं। हमें लगता है कि इस बार वो मुख्यमंत्री बनें, इसलिए स्वेच्छा के तौर पर हमने यह बैनर लगाए। दादा करीब 1 लाख वोटों से जीतेंगे ये हमें पूरा विश्वास है।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख