ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान बारामती में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने मतदान किया। इस दौरान उनसे भाजपा की ओर से लगाए गए आरोपों पर सवाल पूछे गए। इस पर उन्होंने कहा कि यह सब झूठ है। मैंने साइबर क्राइम को इसकी शिकायत की है। आरोप लगाने वाले को मानहानि का नोटिस भी भेजा है।

मतदान से पहले भाजपा और महाविकास अघाड़ी दोनों आरोपों के घेरे में हैं। एक ओर जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा। वहीं पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि महाविकास अघाड़ी में शामिल एनसीपी शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में बिटकॉइन की हेराफेरी की। बिटकॉइन के बदले में मिली नकदी का वह विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच सुप्रिया सुले और नाना पटोले का वायरल ऑडियो भी सामने आया। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दोनों नेताओं पर जमकर निशाना साधा और उनसे जवाब मांगा।

सुप्रिया सुले ने सुधांशु त्रिवेदी के सभी सवालों का दिया जवाब 

एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मैंने सुधांशु त्रिवेदी के सभी सवालों का जवाब दिया है। ये झूठ कोई फैला रहा है। मैंने साइबर क्राइम को इसकी शिकायत की है। सुधांशु त्रिवेदी जहां चाहे मैं उनसे उनकी पसंद की जगह पर, उसकी पसंद के समय, उनकी पसंद के मंच पर बहस करने के लिए तैयार हूं। आज सुबह मैंने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है।

युगेंद्र पवार ने कही यह बात

इस बीच बारामती विधानसभा सीट से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने कहा कि पीढ़ी बदलनी चाहिए और नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए। आज हमारे देश में 60% लोग 35 वर्ष से कम उम्र हैं। नई पीढ़ी को आगे आना होगा। एक युवा नेतृत्व भी तैयार होना चाहिए। इस सीट पर उनका मुकाबला राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से है।

विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इसमें सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है तो विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में शानदार वापसी की उम्मीद है। सभी 288 विधानसभा सीट पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख