ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे पर करारा हमला किया है। महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने फिर से आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से अडानी को बड़े प्रोजेक्ट दिए गए हैं। इनमें धारावी भी शामिल है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और अडानी के बीच सांठगांठ को उजागर करते हुए 'एक हैं तो सेफ हैं' का मतलब समझाया।

सोमवार को महाराष्ट्र के मुंबई में पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने एक तिजोरी सबके सामने रखी। उस पर लिखा था, 'एक हैं तो सेफ हैं'। राहुल गांधी ने तिजोरी के अंदर से दो पोस्टर निकाले। इसमें से एक पर प्रधानमंत्री मोदी- उद्योगपति गौतम अडानी की तस्वीर थी और दूसरे पर धारावी परियोजना की। इन्हें दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक- नरेंद्र मोदी, अडानी, अमित शाह हैं और सेफ- अडानी हैं। इसमें नुकसान महाराष्ट्र की जनता का है, धारावी की जनता का है। छोटे और मध्यम उद्योगों के केंद्र धारावी को एक व्यक्ति के लिए खत्म किया जा रहा है।

पालघर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव रिश्वत के बल पर बनी चोरी की सरकार को हटाने का अवसर है। उन्होंने आह्वान किया कि पैसे लेकर भाजपा की झोली में गिरने वाले गद्दारों को महाराष्ट्र की जनता सबक सिखाए।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन महाराष्ट्र के पालघर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि यह महाराष्ट्र के स्वाभिमान का मामला है, इसलिए महायुती सरकार को हटाकर महाविकास आघाड़ी की सरकार को लाना है।

जनता की भारी भीड़ से उत्साहित खड़गे ने महायुती सरकार पर बड़े पैमाने पर रोजगार देने वाली परियोजनाओं को दूसरे राज्यों में स्थानांतरित करके महाराष्ट्र के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसके कारण महाराष्ट्र में पांच लाख से अधिक नौकरियां छिन गईं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में महायुती सरकार धारावी की करीब एक लाख करोड़ रुपये की ‘जनता की जमीन’ अडानी को सौंप रही है।

उमरेड (महाराष्ट्र): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र में नई सरकार महाविकास आघाड़ी की बनने जा रही है और यह लोगों के हित में है। महायुति को धनबल और लोगों को डरा-धमकाकर बनाई गई चोरी की सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल होने वाले सभी लोगों के साथ भाजपा गुलामों जैसा व्यवहार कर रही है, क्योंकि वे अपनी पोल खुलने को लेकर डरे हुए हैं। 

महाराष्ट्र के उमरेड में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थोडा सबक सिखाया है। राज्य से कम लोकसभा सीटें जीतने के कारण भाजपा को बहुमत नहीं मिला। अब नरेंद्र मोदी की सरकार को खड़े होने के लिए भी बिहार के नीतीश कुमार और आंध्रप्रदेश के चंद्रबाबू नायडू की बैसाखियों की जरूरत है। अगर ये दोनों निकल गए, तो मोदी सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी महाराष्ट्र की जनता को पूरी तरह से डट कर मुकाबला करना है और चोरों की सरकार को भगाना है। 

अमरावती (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों के लिए काम करना बंद करें और देश की जनता के लिए काम करें। प्रधानमंत्री देश के लिए रोजगार लाएं, देश में महंगाई कम करें, किसानों को सही एमएसपी दें और मजदूरों की मदद करें। 

रोजगार देने वाले छोटे व्यवसाय हो गए बर्बाद: राहुल गांधी

महाराष्ट्र के अमरावती में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में नफरत इसलिए फैल रही है, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने रोजगार का सिस्टम खत्म कर दिया है। आज किसी भी राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, क्योंकि देश के अरबपति चीन का माल यहां पर बेचते हैं। 

राहुल गांधी ने कहा, नोटबंदी और जीएसटी की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गईं, लोगों को रोजगार देने वाले छोटे व्यवसाय बर्बाद हो गए। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे हथियारों का इस्तेमाल कर अडानी-अंबानी के लिए रास्ता साफ किया। इसका नतीजा ये हुआ कि देश का सारा धन चंद अरबपतियों के हाथ में चला गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख