ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

मुंबई: महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन महायुति में 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे को लेकर दो गुट बनते दिख रहे हैं। एक वो जो इसके समर्थन में हैं, वहीं दूसरा इसके खिलाफ है। जो गुट 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे के खिलाफ हैं उसमें राज्य के मौजूदा डिप्टी सीएम और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार और भाजपा नेता पंकजा मुंडे जैसे नाम हैं, जबकि इसके समर्थन में राज्य के दूसरे डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस सरीखे लोग शामिल हैं।

डिप्टी सीएम अजित पवार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान का फिर विरोध किया और कहा, मैंने इस मामले में पहले ही सार्वजनिक तौर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ भाजपा नेताओं ने भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दी है। 'सबका साथ, सबका विकास' का मतलब है सबके साथ, सबका विकास... अब, 'एक हैं तो सुरक्षित हैं... मैं इसे इस नजरिए से देखता हूं।

अजीत पवार ने आगे कहा, 'हम सभी ने इसका विरोध किया है। किसी ने मुझे बताया कि भाजपा की पंकजा मुंडे ने भी इस नारे का विरोध किया है।

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राज्य में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल लगातार बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साध रहे हैं.।इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में विवादित बयान दिया है। कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आतंकवादी संगठन बताया और कहा कि वो लोगों को हिंसा सिखाते हैं।

कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा, "आरएसएस एक आतंकी संगठन है। वो लोगों को हिंसा सिखाते हैं। आरएसएस बच्चों को चार चीजे सिखाता है। पहली बात वो बच्चों को झूठ बोलना सिखाते हैं। दूसरा वो बच्चों को हिंसा सिखाते हैं। जो पूरी तरह से गलत है। वो ये बताते हैं कि महात्मा गांधी की वजह से इसका विभाजन हुआ था। इस वजह से लोग डर जाते हैं।"

आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "आरएसएस एक खतरनाक संगठन है और मैं इसका सबूत दे रहा हूं। पहले सबूत यह है कि जनसंघ के संस्थापक की हत्या कर दी गई थी।

मुंबई: महाराष्ट्र में जारी चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्रपति संभाजीनगर में भाजपा की जनसभा को संबोधित किया। रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण से छेड़छाड़ कर एससी-एसटी समुदाय को बांटना चाहती है। राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 को वापस लाने की बात की है, जो उसकी मानसिकता दिखाता है।

एमवीए सरकार की वापसी महाराष्ट्र के हित में नहीं

कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 से आजादी दिलाई, लेकिन कांग्रेस अब दूसरी भाषा बोल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जाति और आरक्षण के नाम पर लड़ाने की ताक में है, लेकिन उसके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि महाविकास अघाड़ी पर भी हमला बोला।

मुंबई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं जनसभाओं में जो संविधान दिखाता हूं, वो खाली है। नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा नहीं है।

महाराष्ट्र के नंदूरबार में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में देश की आत्मा है और हिंदुस्तान का ज्ञान है। इसमें भगवान बुद्ध, बिरसा मुंडा, डॉ. बीआर आंबेडकर, महात्मा गांधी, और फुले की सोच है। राहुल गांधी बोले कि भाजपा को मेरे रैलियों में इस लाल किताब को दिखाने पर आपत्ति है। मगर हमें इसके लाल रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता। जो इसके अंदर लिखा है, हम उसकी रक्षा के लिए जान देने को तैयार हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग को निर्णय लेने में प्रतिनिधित्व दिलाना चाहती है। वर्तमान में आठ प्रतिशत आदिवासी आबादी में से निर्णय लेने में उनकी हिस्सेदारी केवल एक प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि भू-अधिग्रहण बिल और पीईएसए कानून लाकर कांग्रेस ने आपके जल-जंगल-जमीन की रक्षा की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख