ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (27 दिसंबर) को सुबह-सुबह हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित छारा गांव पहुंचे। यहां राहुल ने वीरेंद्र आर्य अखाड़ा जाकर बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से मुलाकात की। छारा पहलवान दीपक पुनिया का गांव है। दीपक और बजरंग ने वीरेंद्र अखाड़े से अपने कुश्ती करियर की शुरुआत की थी। अखाड़े से राहुल की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उन्हें पहलवानों के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है।

राहुल गांधी ने बजरंग पूनिया संग की कुश्ती 

राहुल ने ऐसे समय पर पहलवानों से मुलाकात की है, जब भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) को लेकर विवाद चल रहा है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने हाल ही में डब्ल्यूएफआई की नई संस्था को रद्द कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया। संजय सिंह को बीजेपी सांसद और डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का करीबी माना जाता है। बृजभूषण पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है।

चंडीगढ़ (जनादेश ब्यूरो): हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के दौरान दो होम गार्डों की मौत के मामले में दायर आरोप पत्र से संकेत मिलता है कि जुलाई में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की यात्रा के दौरान दंगे भड़कने का कारण साल की शुरुआत में कथित तौर पर गौरक्षकों के हाथों दो मुस्लिम पुरुषों की हत्या था। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार, आरोप पत्र में नामजद तीन लोगों ने कहा कि 31 जुलाई की नूंह हिंसा फरवरी में नासिर और जुनैद की हत्याओं की प्रतिक्रिया में हुई थी। यह अफवाह भी थी कि गौरक्षक मोनू मानेसर यात्रा में शामिल होंगे।

पुलिस ने कहा कि 24 नवंबर को दायर आरोप पत्र में ढेकली गांव के निवासी 21 वर्षीय सोहिल खान, नूंह जिले के फिरोजपुर नमक निवासी 30 साल के ओसामा और 25 साल के शौकीन का नाम शामिल है। इन तीन लोगों के कबूलनामे के अनुसार, पुलिस ने कहा कि नूंह हिंसा बजरंग दल और हिंदू धर्म के प्रति "नफरत" का परिणाम थी।

नूंह में 31 जुलाई को अनाज मंडी इलाके से गुजर रही वीएचपी की यात्रा पर भीड़ ने पथराव किया था और जब होम गार्ड नीरज और गुरसेवक वहां पहुंचे, तो वे भी हमले के शिकार हो गए।

नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर से जेल से बाहर आएगा। रोहतक जेल में सजा काट रहे राम रहीम की 21 दिन की फरलो मंजूर हो गई है। गुरमीत राम रहीम सिंह रोहतक की सुनारिया जेल में हत्याओं और साध्वियों से रेप के मामले में 20 साल की सजा काट रहा है। वो अगले हफ्ते तक एक बार फिर जेल से बाहर आ सकता है।

बागपत आश्रम में रहेगा

डेरा सच्चा प्रमुख की यह 21 महीने में 8ठी छुट्टी है। इससे पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दो बार पैरोल मिल चुकी है। पैरोल खत्म होने के बाद उसने फरलो की अर्जी लगाई थी। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह फरलो के दौरान उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित अपने आश्रम में रहेगा। इस फैसले के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।

सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को आखिरी बार जुलाई में 30 दिन की पैरोल मिली थी। तब राम रहीम सुनारिया जेल से निकलकर यूपी के बागपत में रहा था।

चंडीगढ़: हरियाणा में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक कांग्रेस नेता और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता के बेटे भी शामिल हैं। इस मामले में जहरीली शराब पीने से मौतें यमुनानगर और पड़ोसी अंबाला जिले के मंडेबरी, पंजेटो का माजरा, फूसगढ़ और सारन गांवों में हुई हैं। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर राजनीति शुरू

बता दें कि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी दलों ने मौतों पर मनोहर लाल खट्टर सरकार की आलोचना की है। विपक्ष ने हरियाणा सरकार पर पहले की इसी तरह की घटनाओं से सबक लेने में विफल रहने का आरोप लगाया है।

जहरीली शराब पीने से मरने वालों में 70 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं। उनके बेटे रविंदर ने कहा, "कल रात मेरे पिता की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। वह शराब के आदी थे, लेकिन आमतौर पर बहुत कम शराब पीते थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख