रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस नेता राधाकृष्ण किशोर ने मंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं जेएमएम विधायक दीपक बिरुआ ने भी मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। इसके अलावा जेएमएम विधायक चमरा लिंडा और आरजेडी नेता संजय प्रसाद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली।
इनके अलावा चमरा लिंडा, दीपक बिरुआ, राधा कृष्ण किशोर, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडे सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार शिल्पी नेता तिर्की ने भी शपथ् ग्रहण की।
कांग्रेस की ओर से मंत्रियों के नाम तय ना हो पाने से कैबिनेट का विस्तार अटका हुआ था। लेकिन सरकार में भागीदारी का समीकरण साफ हो गया था। उसके बाद ये शपथ समारोह हो रहा है। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाई। राजभवन के अनुसार समारोह की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी द्वारा शपथ लेने के साथ हुई।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक मरांडी को 28 नवंबर को कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था। नियमित स्पीकर के चुने जाने तक वे सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे। मरांडी के शपथ लेने के बाद 11 विधायकों ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।