नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई ने महंगी ईएमआई से राहत नहीं दी है। सेंट्रल बैंक ने अपने पॉलिसी रेट यानि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। फरवरी 2023 के बाद से ही रेपो रेट की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की तीन दिवसीय बैठक 4 दिसंबर को शुरू हुई थी और बैठक में लिए गए फैसलों का आज एलान किया गया है।
महंगाई पर नियंत्रण के साथ ग्रोथ भी जरूरी
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा हमारा लक्ष्य महंगाई पर नियंत्रण रखना है और ग्रोथ को बनाए रखते हुए कीमतों को स्थिर रखना है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कीमतों को स्थिर रखना सबसे जरूरी है पर साथ में ग्रोथ को बनाए रखना भी जरूरी है और यही आरबीआई के एक्ट में भी कहा गया है। आरबीआई गवर्नर के अनुसार मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने 4-2 बहुमत से ब्याज दर को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया, जबकि एसडीएफ दर 6.25% और एमएसएफ दर 6.75% पर बनी हुई है।
उन्होंने कहा, केंद्रीय बैंक का रुख तटस्थ बना हुआ है। एमपीसी ने सर्वसम्मति से इस तटस्थ नीति रुख को बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की, जो वर्तमान आर्थिक स्थितियों के प्रति सतर्क दृष्टिकोण का संकेत देता है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर उम्मीद से कम 5.4 प्रतिशत रही। दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में मंदी का संकेत देने वाले संकेतक समाप्त हो गए हैं।