ताज़ा खबरें
केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन पर लगाया विराम, कहा- अकेले लड़ेंगे
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आप ने बीजेपी-कांग्रेस के बागी नेताओं को उम्मीदवार बनाया है। बरवाला से बीजेपी के बागी छत्रपाल सिंह को मैदान में उतारा गया है। थानेसर से बीजेपी के बागी कृष्ण बजाज और बावल से कांग्रेस के बागी जवाहर लाल को टिकट दिया गया है।

वहीं साढौरा सीट से रीटा बामणिया, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्यतियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बेनीवाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से आभाष चंदेला को टिकट दिया गया है।

जवाहर लाल बीजेपी की टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव

बावल से कांग्रेस के बागी जवाहर लाल ने 2009 में बीजेपी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उनकी हार हुई थी। इसके बाद वे कांग्रेस में चले गए और करीब 14 साल तक पार्टी के साथ रहे। लेकिन, कांग्रेस से टिकट मिलने की संभावना नहीं दिखी तो वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप ने बावल से टिकट दिया है।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत टूट गयी है। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सोमवार की सुबह आम आदमी पार्टी की तरफ से कांग्रेस से कहा गया था कि कांग्रेस शाम तक फैसला नहीं करेगी तो हम लिस्ट जारी करेंगे। कांग्रेस की तरफ से गठबंधन को लेकर कोई संकेत नहीं मिलने के बाद केजरीवाल की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए।

आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए उसके साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहती है, तो पार्टी आज शाम तक सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। 

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि गुप्ता और महासचिव (संगठन) संदीप पाठक समेत पार्टी नेताओं ने पहले ही कहा था कि उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी हो गई है और जैसे ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक (अरविंद) केजरीवाल से मंजूरी मिलेगी, पार्टी चुनाव लड़ने को तैयार रहेगी।

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। वहीं अब कांग्रेस ने हरियाणा में अपने कुल 41 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।

कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में थानेसर से अशोक अरोड़ा को, गन्नोर से कुलदीप शर्मा को, उचाना कलां से बृजेंद्र सिंह को, तोहाना से परमवीर सिंह को, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी को, मेहाम से बलराम डांगी को, नांगल से मंजू चौधरी को, बादशाहपुर से वर्धन यादव को और गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर को टिकट दिया है।

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस अब तक 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है। इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार (6 सितंबर) लगातार बैक टू बैक दो लिस्ट जारी कर कुल 32 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। लिस्ट में कांग्रेस ने प्रदेश की कई अहम सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था।

सोनीपत (हरियाणा): कांग्रेस पार्टी में हाल ही में शामिल हुए ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया को जान से मारने के धमकी मिली है। विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर धमकी दी गई है। बजरंग को धमकी में लिखा है कि बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। बजरंग ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की राजनीति में एंट्री हो चुकी है। दिल्ली में शुक्रवार को दोनों कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इससे पहले दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा था कि उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश रहेगी। कांग्रेस ने हमारे आंसुओं को समझा। बुरे टाइम में पता चलता है कि आपका कौन है। ये देश के लोगों की सेवा का मौका है। नई पारी की शुरूआत मेरे लिए गर्व की बात है। उन्हें जुलाना से टिकट दिया गया है। वहीं बजरंग को ऑल इंडिया कांग्रेस किसान का वर्किंग चेयरमैन बनाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख