ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है। इस बीच इंडिया गठबंधन में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो सकती है। दिल्ली कांग्रेस के नेता गठबंधन चाहते हैं। शरद पवार के घर पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेता पहुंचे हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह एनसीपी (एसपी) प्रमुख और इंडिया गठबंधन के अहम नेता शरद पवार के आवास पर पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी भी यहां पहुंचे। कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल भी शरद पवार के घर मौजूद हैं।

राहुल गांधी का कार्यक्रम रद्द

इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपना बुधवार (11 दिसंबर) का कार्यक्रम रद्द कर दिया। बुधवार को राहुल गांधी दिल्ली में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद करने वाले थे।

सूत्रों के मुताबिक, इसके पीछे की वजह कांग्रेस और आप के बीच संभावित गठबंधन है। सूत्रों के मुताबिक, आप के ऑफर पर सबकुछ निर्भर करेगा। अगर आप की तरफ से दहाई सीटों का आंकड़ा दिया जाता है तो बात बन सकती है।

अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन से किया था इंकार

बता दें कि अरविंद केजरीवाल पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं होगा। कांग्रेस ने भी अकेले लड़ने का फैसला किया था। पहले जानकारी सामने आई कि इंडिया गठबंधन की कमान को लेकर अरविंद केजरीवाल और शरद पवार के बीच बैठक होगी और इस चर्चा के केंद्र में ममता बनर्जी का नाम होगा। लेकिन जैसे ही शरद पवार और अरविंद केजरीवाल की बैठक में कांग्रेस के नेताओं की एंट्री होती है, मतलब बदल जाते हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख