ताज़ा खबरें
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल
केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन पर लगाया विराम, कहा- अकेले लड़ेंगे
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

चंडीगढ़ (जनादेश ब्यूरो): किसानों का दिल्ली कूच फिलहाल टलने के बाद हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर सिर्फ पंजाब की तरफ ही आंदोलन का रुख दिख रहा है। जबकि हरियाणा की तरफ शांति रही। हालांकि जींद, कैथल, फतेहाबाद और सिरसा में पुलिस एहतियातन सतर्क रही।

वहीं, अंबाला में शंभू बॉर्डर दिनभर बैठक चलती रही इसके बाद किसान नेता खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना हुए। सोमवार को खनौरी बॉर्डर पर धरना शांतिपूर्ण ढंग से चला। जींद जिले की सीमा पर हरियाणा की तरफ आंदोलन का प्रभाव नहीं रहा।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा लेकिन उनकी लगातार सेहत बिगड़ रही है। बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। दिल्ली और बहादुरगढ़ पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

चंडीगढ़: चरखी-दादरी के कस्बा बाढड़ा में बीते 27 अगस्त को हुए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में लैब की रिपोर्ट आ गई है और इसमें गोवंश का मांस नहीं मिला। हंसावास खुर्द की झुग्गियों से नमूने लिए गए थे और जांच के लिए फरीदाबाद के सरकारी लैब में भेजा गया था।

डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जल्द ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। बता दें कि गोवंश का मांस पकाने के शक में 27 अगस्त को बाढड़ा में शब्बीर खान नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी।

हंसावास खुर्द के समीप बनी प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों के बर्तनों से बरामद मांस के नमूने लेने के लिए भी एक टीम पहुंची थी। तत्कालीन थाना प्रभारी जयबीर की मौजूदगी में मांस के नमूने लेकर जांच के लिए फरीदाबाद लैब में भेजा गया था।

बाढड़ा डीएसपी भारत भुषण ने बताया कि अब तक पुलिस द्वारा 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।

चंडीगढ़ (जनादेश ब्यूरो): हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गयी है। नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पंचकूला में आयोजित समारोह में सीएम नायब सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली।समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था। सीएम पद की शपथ लेने के बाद नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी का आर्शिवाद लिया।

समारोह में चंद्रबाबू नायडू पहुंचे, नीतीश कुमार ने नहीं की शिरक्त 

हरियाणा सीएम के शपथ समारोह में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के इस भव्य कार्यक्रम में शिरक्त नहीं की। इस शपथ समारोह को एनडीए के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा गया है। तमाम बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद आज (गुरुवार, 17 अक्टूबर) नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा अन्य लोग भी शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार लोग होंगे शामिल

नायब सिंह सैनी (54) ने बुधवार (16 अक्टूबर) को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और पंचकूला में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया। पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ये बड़े नेता होंगे शामिल

पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा (भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष) सहित कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख