चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को दावा किया कि राज्य में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी और साथ ही अपराधियों को चेतावनी दी कि वे या तो अपराध छोड़ दें या आठ अक्टूबर से पहले राज्य छोड़कर चले जाएं। हुड्डा ने असौदा गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का लक्ष्य हरियाणा को विकसित और सुरक्षित बनाना होगा।
भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश के अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा आठ अक्टूबर को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उससे पहले या तो अपनी आपराधिक गतिविधियां बंद कर दें या फिर हरियाणा छोड़ दें। उन्होंने लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र जून के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कांग्रेस सरकार का लक्ष्य हरियाणा को विकसित और सुरक्षित बनाना होगा।
कांग्रेस नेता ने यहां मौजूद लोगों को बताया कि जब 2005 में कांग्रेस हरियाणा में सत्ता में लौटी, तो उसने अपराध को खत्म कर दिया और 10 साल तक कानून-व्यवस्था कायम रही।
उन्होंने कहा इससे प्रदेश की तरक्की हुई और हरियाणा विकास के मामले में देश में नंबर वन राज्य बन गया।
‘हरियाणा अपराध के मामले में देश में नंबर वन’
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा को अपराधियों का अड्डा बना दिया है। हरियाणा अपराध के मामले में देश में नंबर वन राज्य बन गया है। हर दिन व्यापारियों से फिरौती मांगी जाती है.. अपराधी बेखौफ हो गए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा हर दिन हत्या, बलात्कार, अपहरण की घटनाएं हो रही हैं। कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। लेकिन, कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों में जो भय का माहौल है, वह खत्म हो जाएगा। कानून का राज फिर से स्थापित होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस दो लाख रिक्त पदों को भरेगी, पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी, बुजुर्गों को 6,000 रुपये प्रति माह पेंशन देगी, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और हर घर में 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी। इस बीच, रैली में मौजूद लोगों ने रविवार को हुड्डा को उनके 77वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।