ताज़ा खबरें
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल
केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन पर लगाया विराम, कहा- अकेले लड़ेंगे
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक चारबाग समेत दो और जगहों पर बम होने की धमकी मिली थी। लखनऊ पुलिस ने जानकारी दी कि धमकी देने वाले ने डायल 112 पर कॉल कर इस बात की सूचना दी कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग मेट्रो स्टेशन और आलमबाग में बम रखा गया है।

मामला संज्ञान में आते ही लखनऊ पुलिस एक्टिव हुई और डॉग स्क्वॉड के साथ बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने जांच शुरू कर दी। सभी जगहों पर सघन चेकिंग करने के बाद मामला झूठा पाया गया। इस बात की पुष्टि एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने की है।

पुलिस का कहना है कि डायल 112 पर किसने कॉल की थी, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। कॉलर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वहीं, तीनों इलाकों में सघन जांच करने पर कुछ भी नहीं पाया गया। ऐसे में यह कहना सेफ होगा कि बम की धमकी झूठी थी।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कई बार लखनऊ पुलिस को बम की धमकियां मिल चुकी हैं। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, कई स्कूलों और अस्पतालों में भी बम की सूचनाएं दी गई हैं।

हालांकि, जांच के बाद सभी धमकियां झूठी निकली हैं। पुलिस का समय बर्बाद करने और शहर में दहशत फैलाने के आरोप में ऐसे कॉलर्स को पकड़ने की कार्रवाई भी की जाती है।

इसके अलावा, सरकार ने भी ऐसी हरकतों से बचने के लिए नियम-कानून बनाने का ऐलान किया है। फिलहाल, सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जाने का इंतजार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख