ताज़ा खबरें
हाथरस रवाना हुए राहुल गांधी, रेप पड़िता के परिजनों से करेंगे मुलाकात
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

बंगलूरु: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बड़ौदा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रभावित नहीं कर सके जिस कारण बंगाल को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाश्वत रावत की 40 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए थे। जवाब में बंगाल की टीम शाहबाद अहमद की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 18 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहबाज ने 36 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली। शाहबाज ने बंगाल की पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। बंगाल की बल्लेबाजी इस मैच में काफी खराब रही। बड़ौदा की ओर से हार्दिक पांड्या, लुकमान मेरीवाला और अतीत शेठ ने तीन-तीन विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की चर्चाओं के बीच घरेलू टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले शमी बड़ौदा के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके।

उन्होंने दो विकेट जरूर झटके, लेकिन चार ओवर के अपने स्पैल में 43 रन दिए और इस दौरान उनकी इकॉनोमी 10.80 की रही। शमी का प्रदर्शन इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह अनुभवी तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कम से कम आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस मैच से पहले शमी ने आठ मैच में 7.8 के इकॉनोमी रेट से 11 विकेट थे। लेकिन बुधवार का दिन शमी के लिए कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने पहले ओवर में दो वाइड से शुरुआत की और अपने स्पैल के बाकी समय में अपनी गेंदबाजी में नियंत्रण में नहीं दिखे। 34 वर्षीय शमी ने दो स्पैल में लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकी और कुछ यॉर्कर भी डालीं।

मध्य प्रदेश की जीत में चमके वेंकटेश

अलूर में दूसरे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश ने वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सौराष्ट्र पर छह विकेट की शानदार जीत के साथ अंतिम चार में प्रवेश किया। वेंकटेश ने दो विकेट लेने के साथ 33 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए जिससे मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र के सात विकेट पर 173 रन के लक्ष्य को चार गेंद रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर हासिल कर लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख