ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण शाम 4 बजे, बीजेपी के 19 मंत्री
बीपीएससी पेपर लीक-थप्पड़ कांड पर चिराग ने की निष्पक्ष जांच की मांग
संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी बोल- इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा
किसानों का दिल्ली-कूच फिर फेल: 16 दिसंबर को देशभर में 'ट्रैक्टर मार्च'
यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है : हाथरस घटना पर राहुल गांधी

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने मंगलवार को करनाल में होने वाली किसान महापंचायत और मिनी सचिवालय के घेराव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हैं। करनाल के अलावा राज्य के चार जिलों में मंगलवार रात 11:59 बजे तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद रहेंगी। दिल्ली-चंडीगढ़, चंडीगढ़-दिल्ली रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं हिंसा रोकने पर विशेष ध्यान रहेगा। 

आईजी करनाल और करनाल रेंज के सभी एसपी को कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी पीके अग्रवाल ने सोमवार को तैयारियों की समीक्षा करते हुए किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की। कुरुक्षेत्र विवि ने मंगलवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इंटरनेट सेवाएं बंद रहने के कारण अब परीक्षाएं 28 सितंबर को होंगी। गृह विभाग के सचिव ने हालात के मद्देनजर दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन का आदेश जारी किया है।

करनाल में किसानों की महापंचायत में उपद्रव की आशंका को देखते हुए सरकार ने कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत और कैथल में भी सात सितंबर रात 11: 59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है। 

चंडीगढ़: करनाल में 28 अगस्त को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसान संगठनों ने सात सितंबर को मिनी सचिवालय के घेराव का एलान किया है। इससे एक दिन पहले सोमवार को करनाल में धारा 144 लागू कर दी गई। इसके तहत पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एक स्थान पर इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा। किसी भी प्रकार के हथियार लाठी, गंडासी, कुल्हाड़ी, कस्सी, फाला आदि को लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी। आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश रविवार से ही लागू हो गए हैं। जोकि सात सितंबर तक लागू रहेंगे। 

विज बोले- शांति बनाए रखना किसान नेताओं की जिम्मेदारी

वहीं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हम प्रजातांत्रिक देश में रहते हैं और प्रजातांत्रिक देश में किसी को भी आंदोलन करने का अधिकार है लेकिन आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। हमने पूरी व्यवस्था कर ली है और आम आदमी के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है।

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत कोविड प्रतिबंध 14 दिन और बढ़ा दिए हैं। अब प्रदेश में 20 सितंबर तक कोविड प्रतिबंध जारी रहेंगे। वहीं अपने पहले के आदेश को संशोधित करते हुए सरकार ने आवासीय विश्वविद्यालयों को 15 अक्तूबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित जारी रखने का निर्देश दिया है।  

मुख्य सचिव विजय वर्धन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों को आवासीय विश्वविद्यालयों में कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति देने का निर्णय 15 अक्तूबर को कोविड की स्थिति का आंकलन करने के बाद लिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यह 6 सितंबर सुबह 5 बजे से 20 सितंबर सुबह 5 बजे तक रहेगा। इस अवधि के दौरान लागू किए जाने वाले दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

आदेश में कहा गया है कि इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि आउटसोर्स वाले सहित सभी छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों का संपूर्ण टीकाकरण हो जाए।

सिरसा (जनादेश ब्यूरो): किसान नेता राकेश टिकैत ने सिरसा में कहा कि करनाल में हो या कहीं भी किसान शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन को बदनाम करना चाहते हैं। ताकि किसान दिल्ली छोड़ दें। करनाल में साजिश के तहत किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। जिस एसडीएम ने लाठीचार्ज करवाया। वह आरएसएस का पहला कमांडर निकला। यह तालिबानी की तरह ही सब अपने कब्जे में लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हिंदु-मुस्लिम व सिख को आपस में लड़वाना चाहती है। उतर प्रदेश में आगे चुनाव के दौरान किसी बड़े हिंदू लीडर की हत्या होगी। केंद्र सरकार निजी कंपनियों को लाभ पहुंचा रही है। जो कंपनी बर्बाद हो जाती है। इसके बाद भी संस्थान निजी कंपनी को सौंप दी जाती है।

मंगलवार को लालबत्ती चौक पर स्थित बाबा नानक का तेरा तेरा यादगारी दवा खाना के उद्धाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसान नेता राकेश टिकैत मुख्य अतिथि रहे। उद्धाटन समारोह का आयोजन भारतीय किसान एकता के प्रधान लखविंद्र सिंह ओलख की ओर से किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख