ताज़ा खबरें
बीपीएससी पेपर लीक-थप्पड़ कांड पर चिराग ने की निष्पक्ष जांच की मांग
संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी बोल- इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा
किसानों का दिल्ली-कूच फिर फेल: 16 दिसंबर को देशभर में 'ट्रैक्टर मार्च'
यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है : हाथरस घटना पर राहुल गांधी
किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले...वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

लखनऊ: अगले महीने से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए रोडवेज प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दीं हैं। रोडवेज महाकुंभ के दौरान सात हजार स्पेशल बसें चलाएगा। इसके अलावा 350 शटल और 200 इलेक्ट्रिक सिटी बसें भी चलेंगी। मुख्य स्नान पर्वों पर शटल बसों से श्रद्धालुओं को निशुल्क यात्रा कराई जाएगी।

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि पहले चरण के लिए दो हजार बसों की व्यवस्था की गई है। मौनी अमावस्या पर्व पर सात हजार बसें चलाई जाएंगी। इनमें 6800 साधारण और 200 एसी बसें होंगी। सभी शटल बसें नई होंगी। इन सभी बसों पर महाकुंभ का लोगो भी रहेगा। इन बसों के संचालन के लिए रोडवेज के 22 अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मुरादाबाद के सेवा प्रबंधक अनुराग यादव को इंचार्ज बनाया गया है। प्रयागराज जाने वाले सात मार्गों पर आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमें तैनात की गई हैं। टीम में प्रवर्तन अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी भी होंगे। मेला क्षेत्र में आठ अस्थायी बस अड्डे बनाए गए हैं।

मुख्यालय से प्रधान प्रबंधक स्तर के अधिकारियों सहित कुछ सेवानिवृत्त सलाहकार भी तैनात किए गए हैं।

गौरव वर्मा बने रोडवेज के मेला अधिकारी

रोडवेज एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि गौरव वर्मा को रोडवेज का मेला अधिकारी बनाया गया है। अस्थायी बस स्टेशनों पर ब्राउजर तैनात किए जाएंगे जो मोबाइल डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट का काम करेंगे। रोडवेज का टोल फ्री नंबर 18001802877 और व्हाट्सएप नंबर 9415049606 है। यह नंबर 24 घंटे काम करेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख