नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उबाऊ भाषण दिया और उनके द्वारा रखे गए 11 संकल्प खोखले हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री का भाषण उबाऊ था। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘दशकों बाद ऐसा लगा कि गणित के ‘डबल पीरियड' में बैठे हैं।
प्रियंका गांधी ने तंज करते हुए कहा कि संसद भवन के अंदर नड्डा जी हाथ मल रहे थे। अमित शाह भी ध्यान नहीं दे रहे थे। पीयूष गोयल जी लग रहे थे कि सोने वाले हैं।''उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि वो नयी बात बोलेंगे। उन्होंने 11 खोखले संकल्प रखे।
पूरी सरकार अडानी के लिए चल रही है: वेणुगोपाल
वेणुगोपाल का कहना था, ‘‘प्रधानमंत्री के भाषण में कुछ नया नहीं है। सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाए हैं। हमने कल और आज खुलासा कर दिया कि पूरी सरकार अडानी के लिए चल रही है। जिस तरह से आरएसएस और हिंदू महासभा ने पहले दिन से संविधान का विरोध किया था, इसका भी खुलासा हुआ है।''
प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में ‘संविधान के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा' पर चर्चा का जवाब देते हुए नेहरू-गांधी परिवार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस परिवार ने हर स्तर पर संविधान को चुनौती दी।