ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण शाम 4 बजे, बीजेपी के 19 मंत्री
बीपीएससी पेपर लीक-थप्पड़ कांड पर चिराग ने की निष्पक्ष जांच की मांग
संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी बोल- इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा
किसानों का दिल्ली-कूच फिर फेल: 16 दिसंबर को देशभर में 'ट्रैक्टर मार्च'

करनाल: करनाल में बीते दिनों किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से प्रशासन और किसान समूहों के बीच जारी तनातनी आज शुक्रवार को कम होती नजर आई। पुलिस और प्रशासन की बेरुखी से नाराज किसान अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के संबंध में कार्रवाई की मांग को लेकर करनाल जिला मुख्यालय के बाहर आज तीसरे दिन भी किसानों का धरना जारी रहा। किसानों का धरना खत्म करने के लिए प्रशासन ने आज किसान नेताओं से लंबी वार्ता की। आज शुक्रवार को चार घंटे तक चली किसान नेताओं और प्रशासन के बीच बैठक में सकारात्मक बातचीत हुई है। कल शनिवार को फिर बैठक होगी।

करनाल में चल रहा किसानों का धरना शायद जल्द खत्म हो जाए। आज जब किसान नेता प्रशासन से 4 घण्टे बातचीत कर बाहर निकले तो, पहली बार उनके चहेरे खिले हुए थे। किसान नेताओं ने कहा कि बातचीत काफी सकारात्मक हुई। उन्होंने कहा कि हर पहलू पर बात हुई है। कल शनिवार को एक बार फिर से बातचीत के लिए सुबह 9 बजे बुलाया गया है।

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने गन्ने की कीमत में 12 रुपये का इजाफा किया है। अब हरियाणा में गन्ने का रेट 362 रुपये हो गया है। शुगरफेड की बैठक में लिए फैसले के बारे में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ सहकारिता मंत्री बनवारीलाल मौजूद रहे।

दलाल ने कहा कि पिछले 4 साल में पंजाब में गन्ने का भाव 310 रुपये प्रति क्विंटल था। चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने इसे बढ़ाकर 360 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। वहीं हरियाणा में गन्ने का भाव 350 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब बढ़कर 362 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, जो देश में सबसे ज्यादा है। वहीं दलाल ने कहा कि पंजाब ने गन्ने के रेट बढ़ाए तो किसान नेताओं ने पंजाब के सीएम से मुलाकात की और उन्हें मिठाई भेंट की। अब वे हमारे मुख्यमंत्री से भी मिठाइयां लेकर मिलें। जो लोग किसानों के नाम पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं, वे कम से कम एक बार हमारे सीएम (मनोहर लाल) को गन्ने की दर बढ़ाने के लिए मिठाई भेंट करें, जो अब देश में सबसे ज्यादा है।

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि पूरी करनाल घटना, 28 अगस्‍त को किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज और सिविल सेवा अधिकारी आयुष सिन्‍हा के 'सिर तोड़ने (किसानों के)' के कमेंट सहित, की जांच की जाएगी। विज ने गुरुवार को कहा, 'हम करनाल घटना की जांच करेंगे...केवल आयुष सिन्‍हा की नहीं। हम अधिकारियों को जांच के बगैर सजा नहीं दे सकते।' उन्‍होंने यह भी कहा, 'यदि किसान नेता दोषी पाए गए तो हम उनके खिलाफ भी एक्‍शन लेंगे।' विज का यह बयान पिछले माह के लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों और हरियाणा सरकार के बीच गतिरोध के बीच सामने आया है। किसानों ने दावा किया है कि लाठीचार्ज के कारण उनके एक साथी की मौत हो गई जबकि करीब 10 सहयोगी घायल हो गए।

गौरतलब है कि किसानों ने बुधवार को कहा था कि कहना है कि राज्‍य सरकार के साथ उनकी बातचीत लगातार दूसरे दिन बेनतीजा रही है और वे करनाल में लंबा प्रदर्शन कर सकते हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था, 'हम सिंघु और टिकरी बॉर्डर की तरह यहां स्‍थायी तौर पर प्रदर्शन कर सकते हैं।'

चंडीगढ़: अपनी मांगों के समर्थन में करनाल में आंदोलन कर रहे किसानों ने बुधवार को प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने के बाद से सचिवालय के बाहर पक्का मोर्चा लगा दिया है। वहीं इसी बीच गुरुवार को भी करनाल में इंटरनेट सेवाएं ठप रहेंगी। अफवाहों को रोकने के लिए सरकार ने यह आदेश दिया है। 

इंटरनेट सेवा बाधित होने से बढ़ी छात्रों की परेशानी
किसानों के प्रदर्शन के चलते फिलहाल करनाल में इंटरनेट सेवा बाधित है, ऐसे में यहां विद्यार्थियों को अब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए खुद इंटरनेट की व्यवस्था करनी होगी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बुधवार को ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विवि प्रशासन के अनुसार, परीक्षार्थियों को अपने स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए इंटरनेट की व्यवस्था करनी होगी। यदि वे यह व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं, तो वे ऑफलाइन मोड में परीक्षा केंद्र पर जाकर अपनी परीक्षाएं दे सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प चुन सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख