ताज़ा खबरें
आप ने जारी की 38 प्रत्याशियों के नाम की चौथी और फाइनल लिस्ट
बीपीएससी पेपर लीक-थप्पड़ कांड पर चिराग ने की निष्पक्ष जांच की मांग
संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी बोल- इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा
किसानों का दिल्ली-कूच फिर फेल: 16 दिसंबर को देशभर में 'ट्रैक्टर मार्च'

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है. अब सीएम देवेंद्र फडणवीस की नई कैबिनेट का विस्तार होना है, जिसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। बीजेपी नीत महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 15 दिसंबर को यानि आज शाम चार बजे होगा। नए मंत्री नागपुर में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होगा।

बीजेपी के मंत्रियों में तीन महिलाओं के नाम

बीजेपी नेता माधुरी मिसाल ने महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर कहा, "मुझे अभी पता चला कि मेरा नाम सूची में है। हम शाम 4 बजे शपथ लेंगे। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है। लाडली बहना योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश की महिलाओं को सम्मान मिल रहा है और सूची में 3 महिलाओं के नाम भी हैं। महिलाओं को आज समाज में इतना सम्मान मिल रहा है। पार्टी नेतृत्व हमें जो भी जिम्मेदारी देगी, हम उसे पूरा करेंगे।

कैबिनेट विस्तार पर बीजेपी नेता गिरीश महाजन

बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर कहा, "मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, हमारे अध्यक्ष और देवेंद्र फडणवीस सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे संदेश मिला है कि मुझे मंत्री पद की शपथ लेनी है। इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं, मुझे आज शाम 4 बजे शपथ लेने के लिए कहा गया है।"

योगेश कदम ने एकनाथ शिंदे का किया धन्यवाद

नागपुर में शिवसेना शिंदे गुट के नेता योगेश कदम ने का, "मुझे सेवा करने का मौका मिलेगा। शिंदे साहेब ने मौका दिया, इसके लिये धन्यवाद। मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाऊंगा। एक से दो घंटे के अंदर राज्यपाल के पास औपचारिक लिस्ट चली जाएगी।"

मुंबई में पांच दिसंबर को एक भव्य समारोह में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद जबकि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं। इस बीच, बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल गठन को अंतिम रूप देने के लिए उपमुख्यमंत्री शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की। दक्षिण मुंबई में पवार के देवगिरी बंगले पर गहन विचार-विमर्श हुआ, जहां उन्होंने अपने पार्टी नेताओं से मुलाकात की।

20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किये गये थे। ‘महायुति’ गठबंधन ने राज्य की 288 सीट में से 230 सीट जीतकर सत्ता हासिल की थी। 'महायुति' में शामिल बीजेपी 132 सीट के साथ सबसे आगे रही। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 और पवार की राकांपा को 41 सीट पर जीत मिली थी।

बीजेपी की लिस्ट- मुख्यमंत्री+19 कैबिनेट मंत्री

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

चंद्रशेखर बावनकुळे

नितेश राणे

शिवेंद्रराजे भोसले

चंद्रकांत पाटील

पंकज भोयर

मंगलप्रभात लोढा

गिरीश महाजन

जयकुमार रावल

पंकजा मुंडे

राधाकृष्ण विखे पाटील

गणेश नाईक

मेघना बोर्डीकर

माधुरी मिसाळ

अतुल सावे

आकाश फुंडकर

अशोक उईके

जयकुमार मोरे

संजय सावकारे

आशिष शेलार

शिवसेना गुट के ये पुराने चेहरे फिर बनेंगे मंत्री

एकनाथ शिंदे की टीम के पांच पुराने मंत्रियों को मिला फिर से मौका

1. उदय सामंत, कोकण

2. शंभुराजे देसाई, पश्चिम महाराष्ट्र

3. गुलाबराव पाटील, उत्तर महाराष्ट्र

4. दादा भुसे, उत्तर महाराष्ट्र

5. संजय राठोड, विदर्भ

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण के लिए एनसीपी के इन नेताओं को फोन

एनसीपी के इन नेताओं को पहुंचा फोन

1. आदिती तटकरे

2. बाबासाहेब पाटील

3. दत्तमामा भरणे

4. हसन मुश्रीफ

5. नरहरी झिरवाळ

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख