ताज़ा खबरें
आप ने जारी की 38 प्रत्याशियों के नाम की चौथी और फाइनल लिस्ट
बीपीएससी पेपर लीक-थप्पड़ कांड पर चिराग ने की निष्पक्ष जांच की मांग
संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी बोल- इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा
किसानों का दिल्ली-कूच फिर फेल: 16 दिसंबर को देशभर में 'ट्रैक्टर मार्च'

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत कोविड प्रतिबंध 14 दिन और बढ़ा दिए हैं। अब प्रदेश में 20 सितंबर तक कोविड प्रतिबंध जारी रहेंगे। वहीं अपने पहले के आदेश को संशोधित करते हुए सरकार ने आवासीय विश्वविद्यालयों को 15 अक्तूबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित जारी रखने का निर्देश दिया है।  

मुख्य सचिव विजय वर्धन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों को आवासीय विश्वविद्यालयों में कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति देने का निर्णय 15 अक्तूबर को कोविड की स्थिति का आंकलन करने के बाद लिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यह 6 सितंबर सुबह 5 बजे से 20 सितंबर सुबह 5 बजे तक रहेगा। इस अवधि के दौरान लागू किए जाने वाले दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

आदेश में कहा गया है कि इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि आउटसोर्स वाले सहित सभी छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों का संपूर्ण टीकाकरण हो जाए।

हालांकि, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को कोविड नियमों के तहत प्रयोगशालाओं में व्यावहारिक कक्षाएं, व्यावहारिक और ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति दी गई है।

शनिवार को मिले थे नौ केस
हरियाणा में शनिवार को कोरोना के 9 नए केस मिले हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हो गई। 16 जिलों में एक भी नया मामला नहीं मिला है। सबसे अधिक केस गुरुग्राम में 3 दर्ज किए गए, शेष जिलों में आंकड़ा इससे नीचे है। यमुनानगर और झज्जर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। इस समय एक्टिव केसों की संख्या 295 रह गई है। इनमें से 86 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। एक दिन की पाजिटिविटी घटकर 0.03 रह गई है। रिकवरी दर 98.66 और मृत्यु दर 1.26 फीसदी है। अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल 9683 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख