चंडीगढ़: हरियाणा-पंजाब की सीमा पर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने अपने खून से हस्ताक्षर किए हैं। डल्लेवाल ने लेटर में लिखा कि या तो 2011 में किया वादा पूरा करें या फिर मेरी कुर्बानी लेने के लिए तैयार रहें। अगर मेरी मौत हुई तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।
मांगों को लेकर किसानों का तेज हुआ आंदोलन
डल्लेवाल के इस पत्र के बाद किसानों ने भी आंदोलन को और तेज करने की घोषणा कर दी। अब शुक्रवार को देश भर में किसान केंद्र व राज्य सरकारों के पुतले जलाएंगे। इसी दिन राकेश टिकैत सहित संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बड़े नेता भी खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे।
मोर्चे के दस माह पूरे होने पर शंभू बॉर्डर पर भी शुक्रवार को बड़ा आयोजन करने का एलान किया गया है। अगले दिन 14 दिसंबर को शंभू बार्डर से किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेगा। 16 दिसंबर को देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा और 18 दिसंबर को पंजाब को छोड़ सभी राज्यों में ट्रेनें रोककर रेल यातायात जाम किया जाएगा।
हालत बिगड़ी किडनी-लीवर फेल होने व हृदयघात का खतरा
डल्लेवाल ने इंटरनेट मीडिया के जरिये लोगों से भी अपील की कि अब नहीं तो फिर कब...। किसान परिवारों में से कम से कम एक सदस्य अवश्य खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे, ताकि आंदोलन को मजबूत किया जा सके।
डल्लेवाल की सेहत की देखरेख भाकियू समर्थक डॉ. स्वैमान की टीम कर रही है। वीरवार को उनकी टीम के डॉ. करण जटवानी अमेरिका से खनौरी बॉर्डर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि ज्यादा दिन भूखा रहने के कारण उनका शरीर ही उनके शरीर को खाने लगा है। उनका साढ़े 12 किलो से अधिक भार कम हो गया है। किसी भी समय किडनी व लीवर फेल हो सकता है। हृदयघात की भी संभावना बढ़ती जा रही है। अब उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। अन्यथा किसी भी समय स्थिति बिगड़ सकती है।
13 दिसंबर को गांव-गांव जलाए जाएंगे राज्य सरकारों के पुतले
किसान नेता लखविंदर सिंह औलख व हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने भी एलान किया कि डल्लेवाल के खून से हस्ताक्षरयुक्त पत्र को पीएम को भेजा जाएगा। 13 दिसंबर को देश भर के किसान गांव-गांव में केंद्र व राज्य सरकारों के पुतले जलाएंगे।
खनौरी बॉर्डर पर केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री, हरियाणा व पंजाब के सीएम के पुतले जलाए जाएंगे। 16 दिसंबर को जिला व तहसील स्तरीय पर देशभर में निकलने वाले ट्रैक्टर मार्च के दौरान हर ट्रैक्टर पर डल्लेवाल की फोटो होगी।