ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस को आज चुनौती दी कि वह वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में एंग्लो-इतालवी हेलिकॉप्टर निर्माता अगस्ता वेस्टलैंड को काली सूची में डाले जाने संबंधी संप्रग सरकार का आदेश दिखाए। पर्रिकर ने कहा कि वह निकट भविष्य में इस मुद्दे पर संसद में विस्तार से बोलेंगे। उन्होंने सूचित किया कि मंत्रालय को इतालवी कोर्ट के आदेश की प्रति मिली है और इसे अंग्रेजी में अनुवाद करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में आठ से 10 दिन का समय लगेगा। पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा इतालवी से अनुवाद करना आसान नहीं है, ‘खासकर सत्ता पक्ष के लिए। हो सकता है विपक्ष के लिए यह मुश्किल नहीं हो।’ कांग्रेस के इस आरोप पर कि संप्रग ने कंपनी को काली सूची में डाला था, जबकि राजग सरकार ने इसे काली सूची से हटा दिया, पर्रिकर ने तीखी टिप्पणी के साथ पलटवार किया। मंत्री ने कहा, ‘कब उन्होंने काली सूची में डाला? पहले उनसे पूछिए। उनसे पूछिए कि किस तारीख को आदेश जारी किया गया? मुझे आदेश की प्रति दिखाइए।’

नई दिल्ली: मंत्रियों के एक अनौपचारिक समूह ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से करीब 14 लाख नयी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) खरीदने के चुनाव आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। समझा जाता है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले इस मंत्रिसमूह ने ईवीएम खरीदने के समर्थन वाली अपनी सिफारिश प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘इस बैठक के ब्यौरे को मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के पास भेज दिया गया है। इसे मंजूरी मिलने पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल नयी ईवीएम खरीदने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।’ उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने करीब 14 लाख नयी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें खरीदने के लिए पिछले साल सरकार से आग्रह किया था। इस साल 18 जनवरी को हुई बैठक में वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव की अध्यक्षता वाली व्यय वित्त समिति ने वित्त वर्ष 2015-16 और 2018-19 के बीच 5,511.48 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 13,95,648 नयी मतदान इकाइयां और 9,30,432 नियंत्रण इकाइयां खरीदने को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की। सरकारी सूत्रों ने कहा कि नये ईवीएम के लिए 2016-17 में अनुमानित 1,872 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी, लेकिन अंतिम आंकड़े चुनाव आयोग द्वारा निविदा जारी करने पर उपलब्ध होंगे। उल्लेखनीय है कि नौ लाख से अधिक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें वर्तमान में उपयोग में लाई जा रही हैं जिनका 15 साल का जीवनकाल समाप्त होने के करीब है।

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई जा रही मृदुला मुखर्जी और विपिन चंद्रा की एक पुस्तक में शहीद-ए-आजम भगत सिंह को कथित रूप से 'क्रांतिकारी आतंकवादी' बताए जाने को लेकर लोकसभा में बुधवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच काफी नोकझोंक हुई। सदन में शून्यकाल के दौरान बीजेपी सदस्य अनुराग ठाकुर ने यह मामला उठाते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने अपने शासनकाल के दौरान देश की शिक्षा को खत्म करने और इतिहास को तोड़ने मरोड़ने का प्रयास किया, जिसके लिए देश उसे कभी माफ नहीं करेगा। कांग्रेस सदस्यों के कड़े विरोध के बीच अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस पुस्तक के लेखकों में से एक मृदुला मुखर्जी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि मृदुला और विपिन चंद्रा की पुस्तक 'इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडीपेंडेंस' में भगत सिंह को 'क्रांतिकारी आतंकवादी' बताया जाना बेहद आपत्तिजनक है और उससे भी आपत्तिजनक यह बात है कि कथित दो विचारधाराओं के नाम पर ऐसी पुस्तक दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई जा रही है। बीजेपी सदस्य ने कहा कि इसी पुस्तक में राहुल गांधी को 'करिश्माई नेता' बताया गया है, जो अपने आपमें एक मजाक है, क्योंकि उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा और इतिहास में अब तक की सबसे कम 44 सीटें ही उनकी पार्टी को मिली।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इटली की कंपनी अगस्तावेस्टलैंड फिनमैकेनिका से हेलीकॉप्टर सौदे में अपना नाम आने पर सफाई दी है। उन्होंने साफ कहा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। सोनिया गांधी का कहना है कि मामले में सारे आरोप गलत हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर साफ कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार दो साल से सत्ता में है, अगर कुछ गलत था तो जांच क्यों नहीं की। जांच जारी है तो अब तक पूरी क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जांच जारी है जल्द से जल्द बिना भेदभाव के जांच पूरी हो, तो सच सामने आ जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सब झूठ है। हाल ही में इटली के हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया। फैसले में कोर्ट ने तत्कालीन भारतीय सरकार के अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लिया है। कोर्ट ने इस मामले में सेन्योरा (श्रीमती) गांधी को मुख्य आरोपी बताया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख