ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: राज्यसभा में मंगलवार को डॉ. सुब्रहमण्यम स्वामी और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मैरीकोम सहित पांच सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने पांच सदस्यों-सुखदेव सिंह ढींढसा (शिरोमणि अकाली दल) तथा पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता, डॉ नरेंद्र जाधव, एम सी मैरीकोम और सुब्रहमण्यम स्वामी (चारो मनोनीत) को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। इन पांच सदस्यों में से ढींढसा पंजाब से पुन:निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने पंजाबी में शपथ ली। दासगुप्ता ने बांग्ला में शपथ ली। सरकार ने पिछले सप्ताह स्वामी, पूर्व क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ नवजोत सिंह सिद्धू, मैरीकोम, दासगुप्ता, जाधव और मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी को उच्च सदन के लिए मनोनीत किया था। जाधव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य रह चुके हैं। सिद्धू और गोपी ने शपथ नहीं ली। जब पांचों सदस्यों को शपथ दिलाई गई तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद थे। सभी सदस्यों ने शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया।

सदस्यों के शपथ लेने के बाद मोदी सदन से चले गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख