ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: मथुरा में गुरुवार को जवाहर पार्क में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला हुआ, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। इस घटना में एक एसपी और एक एसओ की जान चली गई। 22 उपद्रवियों की भी मौत हो गई है और पुलिसवालों समेत कई लोग घायल हैं। इन सबके बीच हैरान करने वाली बात यह है कि जब मीडिया में मथुरा से जुड़ी खबरें छाईं हुई थीं, उस समय हेमा मालिनी ट्विटर पर अपनी शूटिंग से जुड़ीं तस्वीरें शेयर कर रही थीं। हेमा मलिनी ने मुंबई के मड आयलैंड में हो रही शूटिंग की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की थीं। हेमा मालिनी ने कुछ ही समय बाद ये तस्वीरें डिलीट कर दीं और कहा कि - कुछ समय पहले मैं मथुरा से लौटी हूं और अब मुझे वहां हुई हिंसा की जानकारी मिली है जिसमें कई पुलिसकर्मियों की जान चली गई है। इससे पहले भी हेमा मालिनी अपनी असंवेदनशीलता को लेकर विवादों में रही हैं। राजस्थान के दौसा में उनकी मर्सिडीज एक कार से टकरा गई थी। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी। वह मथुरा से जयपुर जा रही थीं। उन्होंने अपने ट्वीट में बच्ची के पिता पर आरोप मढ़ा था, जबकि पुलिस का कहना था कि उनकी मर्सिटीज काफी स्पीड में थी।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): राज्यसभा के लिए 57 सदस्यों के 11 जून को होने वाले चुनावों में 34 सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, झारखण्ड और हरियाणा के 23 सदस्यों के लिए चुनाव होगा। इन सभी प्रदेशों में भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार कर राज्यसभा में अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश की है। भाजपा को इस प्रयास में कितनी सफलता मिली इसका फैसला 11 जून को चुनाव नतीजों के बाद होगा । फिलहाल ये कहा जा सकता है कि भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त की संभावना को प्रबल कर दिया है। भाजपा की ओर से रेल मंत्री सुरेश प्रभु और कांग्रेस की ओर से पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम शुक्रवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए। प्रभु आंध्र प्रदेश, जबकि चिदंबरम महाराष्ट्र से चुने गए हैं। वहीं, गुजरात से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रूपाला निर्वाचित हुए। आंध्र प्रदेश से तेलुगुदेशम पार्टी की ओर से केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री वाई सत्यनारायण चौधरी और टीजी वेंकेेश जबकि वाईएसआर कांग्रेस से वी विजयसाई रेड्डी भी निर्विरोध चुने गए। निर्वाचन अधिकारी के सत्यनारायण राव ने इन उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। वहीं महाराष्ट्र से भाजपा की ओर से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, विनय सहस्रबुद्धे और विकास महात्मे, एनसीपी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और शिवसेना की ओर से संजय राउत भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। महाराष्ट्र में छह सीटों के लिए छह उम्मीदवार थे। तमिलनाडु से एआईडीएमके के चार जबकि डीएमके के दो सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए।

नई दिल्ली: चार विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार और संगठन में बदलाव की चर्चाओं के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ दिया। उन्होंने अपनी नई पार्टी का बनाने का ऐलान किया है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि जोगी के जाने से पार्टी को फायदा होगा। पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह, जिनके जोगी से रिश्ते खराब रहे हैं, ने कहा "जिस व्यक्ति ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को पैसे लेकर भाजपा को बेच दिया था उसका चले जाना ही हितकर होगा।"। जोगी छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवार बनना चाहते थे, पर पार्टी ने उनकी जगह छाया वर्मा को उम्मीदवार बनाया। इससे वह काफी नाराज थे। इसके अलावा एक सीडी मामले में भी अनुशासन समिति ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस मामले में उनके बेटे अमित जोगी को कांग्रेस से निकाल दिया गया था। पार्टी के ज्यादातर नेताओं का कहना है कि जोगी के जाने से पार्टी पर खास फर्क नही पड़ेगा। वर्ष 2013 और 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच वोट प्रतिशत में एक फीसदी से भी कम का फर्क है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि पिछले चुनाव में जोगी ने कांग्रेस उम्मीदवारों को हराने की कोशिश की थी, ताकि रमन सिंह को फायदा मिले। एक उम्मीदवार के नाम वापस लेने की बातचीत की कथित सीडी भी आई थी।

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज (गुरूवार) कहा कि इस साल ‘कम’ मॉनसून की कोई संभावना नहीं है और 96 फीसदी इस बात की गुंजाइश है कि सामान्य या अधिक बारिश होगी। यह खबर किसानों के लिए खुशखबरी लाएगी। पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर समूचे देश में इस साल अच्छी बारिश होने का अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। जुलाई और अगस्त में दीर्घावधि औसत (एलपीए) का 107 और 104 फीसदी बारिश होने की उम्मीद है। दूसरा दीर्घावधि का अनुमान जारी करते हुए मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौर ने कहा कि एजेंसी के शुरूआती अनुमान से काफी अधिक अंतर नहीं है और मॉनसून के मौसम (जून से सितंबर) में दीर्घावधिक औसत का 106 फीसदी वर्षा होगी, जो सामान्य से अधिक है। राठौर ने कहा, ‘‘देश में कम बारिश होने की शून्य गुंजाइश है जबकि सामान्य या अधिक बारिश की संभावना 96 फीसदी है।’’ केरल में बारिश को मॉनसून पूर्व बारिश बताते हुए राठौर ने कहा कि दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के राज्य में अगले चार-पांच दिनों में आने की संभावना है। राठौर ने कहा कि केरल में एक बार मॉनसून सक्रिय हो जाने के बाद इसकी प्रगति तेज होगी, खासतौर पर पूर्वी और मध्य भारत में। देश के कई हिस्से भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। इस मानसून के मौसम में पश्चिमोत्तर भारत में एलपीए का 108 फीसदी बारिश होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख