ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आपदा प्रबंधन के लिए पहली बार राष्ट्रीय योजना को जारी किया। इसके तहत देश को आपदाओं से निबटने में सक्षम बनाने तथा इनसे होने वाली जानमाल की हानि को कम करने के लिए एक रूपरेखा तैयार की गयी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना (एनडीएमपी) में आपदा प्रबंधन चक्र के सभी चरणों में एहतियात कम करने, प्रतिक्रिया एवं बचाव के मकसद से सरकारी एजेंसियों के लिए एक रूपरेखा एवं निर्देश तैयार किये गये हैं। गृह मंत्रालय के यहां जारी एक बयान के अनुसार एनडीएमपी इस लिहाज से एक जीवंत दस्तावेज है कि आपदा प्रबंधन के मामले में उभरने वाले सर्वोत्तम चलन एवं ज्ञान के आधार पर इसे समय समय पर बेहतर बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने आपदाओं से निबटने के लिए समुदायों को तैयार करने को कहा है। योजना में सूचना, शिक्षा एवं संवाद गतिविधियों की अधिक आवश्यकता पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘एनडीएमपी में एक क्षेत्रीय रूख अपनाया गया है जिससे विकास नियोजन एवं आपदा प्रबंधन में मदद मिलती है।’

योजना में इस बात को भी उजागर किया गया है कि आपदा जोखिम कम करने के लक्ष्य को विकासात्मक योजना की जरूरतों को युक्तिसंगत बनाकर हासिल किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख