ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। भारत पहले ही पाकिस्तान की यात्रा करने से इंकार कर चुका है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है। इस गतिरोध के बीच आईसीसी ने बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, 29 नवंबर (शुक्रवार) को आईसीसी की बैठक होगी। इसमें चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर चर्चा होगी।

जय शाह के पदभार संभालने से ठीक पहले होगी बैठक

आईसीसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को आईसीसी को बताया कि 29 नवंबर को आईसीसी की सभी बोर्ड के साथ बैठक होगी। इसमें चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। बता दें कि, यह बैठक बीसीसीआई सचिव जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष का पद संभालने से ठीक दो दिन पहले होगी। वह एक नवंबर को आईसीसी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे।

भारत कर चुका पाकिस्तान की यात्रा से इंकार

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। बीसीसीआई पहले ही भारतीय टीम को पड़ोसी मुल्क की यात्रा पर भेजने से इंकार कर चुका है। इसकी जानकारी बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी को दी जा चुकी है। वहीं, आईसीसी ने भी पीसीबी को इसकी सूचना दे दी है। जवाब में पीसीबी ने आईसीसी से ईमेल के जरिए बीसीसीआई से लिखित में यात्रा न करने के कारण पूछे हैं।

हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर चुके नकवी

भारतीय टीम के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने पर चैंपियंस ट्ऱॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है। हालांकि, पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी पहले ही इस सुझाव को खारिज कर चुके हैं। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हो जाता है तो टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हो सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख