ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

बुलावायो: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। बुलावायो में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने मेजबानों को 10 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबानों की टीम 32.3 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सैम अयूब की शतकीय पारी की बदौलत 18.2 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब टीम की नजर निर्णायक मुकाबले पर होगी, जो 28 नवंबर (गुरुवार) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

इस मैच में सैम अयूब का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। इसी के साथ वह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी की बराबरी की, जिन्होंने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 53 गेंदों में शतक जड़ा था।

इसके अलावा वह वनडे क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टीम के 150 से कम स्कोर में भी शतक लगाया है।

वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज

खिलाड़ी -----------विपक्षी टीम -----गेंद ----------वर्ष

शाहिद अफरीदी -------श्रीलंका ----------37-----------1996

शाहिद अफरीदी-------- भारत ----------45 -----------2005

शाहिद अफरीदी -----बांग्लादेश ---------53 -----------2010

सैम अयूब -----------जिम्बाब्वे---------- 53 -----------2024

मैच में क्या हुआ?

जिम्बाब्वे के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बाएं हाथ के बल्लेबाज अयूब ने 62 गेंद में 17 चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 113 रन की पारी खेली। इसमें उनका साथ अब्दुल्लाह शफीक ने दिया, जिन्होंने 48 गेंद में चार चौकों की मदद से 32* रन बनाए। मेजबानों की ओर से डियोन मायर्स ने 33 और सीन विलियम्स ने 31 रन बनाए। मेजबान टीम के छह बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। जिम्बाब्वे के खिलाफ अबरार अहमद (33 रन पर चार विकेट) और सलमान अली आगा (26 रन पर तीन विकेट) ने घातक गेंदबाजी की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख