ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: ब्रिटेन के एक अस्पताल में कल ओपन हार्ट सर्जरी कराने जा रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज  (सोमवार) अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी को फोन किया। टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने शरीफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज नवाज शरीफ ने अपनी सर्जरी से पहले फोन किया। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना है।’ मोदी ने शनिवार को शरीफ को शुभकामनाएं दी थी।

नई दिल्‍ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु और जाने माने पत्रकार एम जे अकबर के नाम राज्यसभा के द्विवाषिर्क चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में सामने आए, एक को आंध्र प्रदेश और दूसरे को मध्यप्रदेश से चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है। आंध्र प्रदेश में सहयोगी सत्तारूढ़ तेदेपा ने प्रभु के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक दिन शेष रहने के बीच भाजपा ने यह घेाषणा की जबकि केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, मुख्तार अब्बास नकवी, जाने माने अधिवक्ता राम जेठमलानी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती समेत विभिन्न दलों के कई उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। भाजपा से जुड़े थिंक टैंक की अगुवाई करने वाले और मध्यप्रदेश के पार्टी मामलों के प्रभारी पार्टी उपाध्यक्ष सहस्रबुद्धे और विकास महात्मे को महाराष्ट्र से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया गया है जबकि शिवप्रताप शुक्ला उत्तर प्रदेश से एवं महेश पोद्दार झारखंड से चुनाव लड़ेगे। पार्टी ने रविवार को 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। भाजपा महासचिव राम माधव छह उम्मीदवारों की सूची में नहीं है। सूत्रों ने कहा कि शीघ्र संभावित फेरबदल के बाद उन्हें संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। राम माधव का नाम राज्यसभा के लिए होड़ में शामिल था।

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्य नाडेला ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ अन्य मंत्रियों से मुलाकात की। इस बैठक में आईटी क्षेत्र से संबंधित मुद्दों तथा डिजिटल इंडिया जैसी पहल में भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा हुई। भारत में जन्मे नाडेला ने फरवरी, 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) का पद संभाला था। उसके बाद से वह तीसरी बार भारत आए हैं। उन्होंने मोदी के अलावा संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा तथा कई शीर्ष उद्यमियों और सॉफ्टवेयर विकासकर्ताओं से मुलाकात की। मोदी ने बैठक के बाद ट्विट किया, ‘नाडेला के साथ आईटी क्षेत्र से संबंधित कई मसलों पर विचार किया।’ हालांकि, बैठक के ब्योरे का खुलासा नहीं किया गया है। नाडेला से पहले एप्पल के सीईओ टिम कुक चार दिन की भारत यात्रा पर आए थे। अपनी भारत यात्रा के दौरान कुक ने मोदी के अलावा आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ चंदा कोचर, टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री और भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल से मुलाकात की थी।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त खाने के कुछ दिनों बाद माकपा का शीर्ष नेतृत्व अपनी राज्य इकाई से नाराज है। शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि चुनावी रणनीति पार्टी की रणनीतिक लाइन के अनुरूप नहीं थी, जिसमें कांग्रेस के साथ किसी भी चुनावी तालमेल या गठबंधन पर पाबंदी थी। पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने आज (सोमवार) कहा, ‘पोलित ब्यूरो की राय है कि पश्चिम बंगाल में जो चुनावी रणनीति उभरी वह केंद्रीय समिति के फैसलों और पार्टी की राजनैतिक रणनीतिक लाइन के अनुरूप नहीं है, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस के साथ कोई चुनावी तालमेल या गठबंधन नहीं होगा।’ वह पोलित ब्यूरो की दो दिवसीय बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। पोलित ब्यूरो ने पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान माकपा के प्रदर्शन की समीक्षा की। पोलित ब्यूरो पार्टी का निर्णय करने वाला शीर्ष निकाय है। माकपा ने पश्चिम बंगाल में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। माकपा ने तीन अन्य वाम दलों के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल पर 34 साल तक शासन किया था। उसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने उसे सत्ता से बेदखल कर दिया। इस बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में माकपा तीसरे नंबर पर खिसक गई। उसे 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा में सिर्फ 26 सीटें मिलीं जबकि पिछली बार 40 सीटें मिली थीं। कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में पिछली बार की तुलना में थोड़ा सुधार किया और उसे 44 सीटें मिलीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख