बेंगलुरु: आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 10 के ग्रुप मैच में को बांग्लादेश को एक रन से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने तनाव के समय धैर्य बरकरार रखा। जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में सिर्फ 6 रन दिए जबकि पंड्या ने अंतिम 3 गेंद पर भारत को जीत दिलाई। धोनी ने कहा, बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की सिवाय दूसरे ओवर को छोड़कर (जिसमें चार चौके लगे)। पहली गेंद पर मिसफील्ड और फिर कैच छोड़ने के कारण वह दबाव में आ गया था जिसके कारण ऐसा हुआ। पंड्या ने अंतिम ओवर करने में काफी समय लिया और इस दौरान धोनी उन्हें लगातार सलाह देते रहे। धोनी ने कहा, मैं यहां सब कुछ नहीं बताना चाहता। मुझे पता था कि 20वां ओवर शुरू होने के बाद आप चाहे जितना मर्जी समय लो आप पर जुर्माना नहीं लग सकता। पंड्या और मेरी लाइन और लेंथ तथा क्षेत्ररक्षण को लेकर बात हुई। महमूदुल्लाह (18) काफी अच्छा खेल रहे थे लेकिन वह अंतिम ओवर में 5वीं गेंद को हवा में खेलकर रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे जबकि यह फुलटॉस थी। धोनी ने इस संदर्भ में कहा, वह बड़ा शॉट खेलकर मैच खत्म करना चाहता था।
वह अपनी टीम के लिए काम खत्म करना चाहता था और अगर यह छक्का चला जाता तो शानदार शॉट होता। यह उसके लिए सीखने के लिहाज से महत्वपूर्ण है।