ताज़ा खबरें
एनईपी पर संसद में हंगामा: सीएम स्टालिन का धर्मेंद्र प्रधान पर पलटवार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा

बर्मिंघम: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुए दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ श्रीलंका पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जैसन रॉय के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हुई। टॉस जीतने के पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 254 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा ने सर्वाधिक 53 रन बनाए और दिनेश चांदीमल ने भी 52 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने सबसे शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए। एलेक्स हेल्स और जैसन रॉय ने इंग्लैंड के लिए कायम किया रिकॉर्ड : पहले विकेट के लिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जैसन रॉय के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हुई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़े, जो इंग्लैंड की किसी भी विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी है। हेल्‍स ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 133 रन बनाए। हेल्‍स ने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए। जैसन रॉय ने भी अपना शतक पूरा किया। रॉय ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इंग्लैंड के लिए सबसे इंग्लैंड के लिए यह छठी बार है, जब वह दस विकेट से मैच जीती है।

बाकू (अजरबेजान): राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदकधारी मनोज कुमार (64 किग्रा) गुरुवार को यहां एआईबीए विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलिंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाले भारत के दूसरे मुक्केबाज बन गये। मनोज ने ताजिकिस्तान के राखिमोव शवकात्जोन को क्वार्टरफाइनल में 3-0 से पराजित किया। अब वह कल होने वाले सेमीफाइनल में ब्रिटेन के यूरोपीय चैंपियन पैट मैकोरमैक से भिड़ेंगे जिन्होंने क्‍वार्टर फाइनल में फ्रांस के एमजीले हसन को शिकस्त दी थी। मनोज ने कहा, 'भारतीय मुक्केबाजी के हालात जिस तरह के हैं, उसे देखते हुए मैं राहत महसूस कर रहा हूं कि मैंने रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई कर लिया है। टीम पर काफी दबाव था और मुझे खुशी है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।' उन्होंने कहा, 'मैं कोचों, खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय कोचिंग स्टाफ, भारतीय खेल प्राधिकरण और अपने निजी कोच व बड़े भाई राजेश का शुक्रिया अदा करता हूं। उनके प्रयासों ने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की।' राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू ने गुरुवार को मनोज के प्रदर्शन को दमदार करार किया। संधू ने कहा, 'मनोज ने सभी तीनों राउंड में दबदबा बनाया और दिमाग से मुक्केबाजी करते हुए जीत दर्ज की तथा खेलों के लिये क्वालीफाई किया।'

बेंगलुरू: लंबे समय से देश के गेंदबाजी आक्रमण का आगे बढ़कर नेतृत्व करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के नये हेड कोच अनिल कुंबले का मानना है कि इस नए पद पर उन्हें अपनी भूमिका पीछे से निभानी होगी क्योंकि खिलाड़ी हमेशा पहले आते हैं। कुंबले ने बीसीसीआई की आधिकारिक घोषणा के बाद पत्रकारों से कहा, 'यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं हमेशा किसी भी चुनौती के लिये तैयार रहा हूं। कोच को अपनी भूमिका पीछे से निभानी होती है और वे खिलाड़ी हैं जो आगे रहेंगे। मैं इस भूमिका के लिये तैयार हूं।' पूर्व कप्तान और भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले कुंबले को एक साल के लिये टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा, 'एक अलग तरह की भूमिका में भारतीय ड्रेसिंग रूम में वापसी बड़ा सम्मान है।' टीम के लिये अपनी रणनीति के बारे में कुंबले ने कहा, 'रणनीति जीत दर्ज करने की रहेगी। इस पर विचार करने के लिये अभी कुछ समय है और मैं खिलाड़ियों से बात करूंगा। मेरी आगामी श्रृंखला (वेस्टइंडीज के खिलाफ) के लिये लघु और दीर्घकालीन योजनाएं हैं। लेकिन मैं अकेले रणनीति नहीं बना सकता। मुझे खिलाड़ियों की भी मदद चाहिए।' कोच का चयन सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति की सिफारिश पर किया गया।

नई दिल्ली: भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अनिल कुंबले की नये मुख्य कोच पद पर नियुक्ति का स्वागत किया और कहा कि वह इस महान लेग स्पिनर के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। कोहली ने कुंबले को एक साल के लिये मुख्य कोच नियुक्त किये जाने के बाद ट्वीट किया, 'अनिल कुंबले सर आपका हार्दिक स्वागत है। हमारे साथ आपके कार्यकाल को लेकर उत्साहित हूं। आपके साथ रहते हुए भारतीय क्रिकेट के लिये बहुत अच्छी चीजें होंगी।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख