ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

बेंगलुरु: दर्द से जूझने के बावजूद आक्रामक बल्लेबाजी की नई इबारत लिखने वाले विराट कोहली के सिर्फ 50 गेंद में 113 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के वर्षा बाधित मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 82 रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपने बल्ले से नित नये रिकॉर्ड बना रहे कोहली और क्रिस गेल (32 गेंद में 73 रन) के बल्ले से रनों की बौछार के बीच आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 15 ओवर में तीन विकेट पर 211 रन बनाये। जवाब में पंजाब की टीम 14 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी थी जब फिर बारिश आने के कारण खेल रोक दिया गया। आरसीबी ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 82 रन से जीत दर्ज की जो उसकी लगाकर तीसरी जीत है। इस जीत के बाद बैंगलोर की टीम अंकतालिका में सातवें से दूसरे स्थान पर पहुंच गई और अब उसके 13 मैचों में 14 अंक है। सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर है। केकेआर 12 मैचों में 14 अंक के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। कोहली ने 50 गेंद में 12 चौकों और आठ छक्कों के साथ 113 रन बनाये जो आईपीएल के नौवें सत्र में उनका चौथा शतक है।

विशाखापत्तनम: अशोक डिंडा और एडम जाम्पा की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अजिंक्य रहाणे से मिली अच्छी शुरूआत के दम पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने मंगलवार को आईपीएल के वर्षा बाधित मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 19 रन से हराकर प्लेआफ में प्रवेश की उसकी राह और मुश्किल कर दी। डिंडा और जाम्पा के तीन तीन विकेट की मदद से पुणे ने पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट पर 121 रन पर रोक दिया। जवाब में पुणे ने 11 ओवर में एक विकेट पर 76 रन बना लिये थे जब बारिश के कारण मैच रोक दिया गया । उस समय पुणे को जीत के लिये 57 रन की जरूरत थी। इससे पहले भी एक बार बारिश आई थी जब पुणे ने 8 . 2 ओवर में एक विकेट पर 57 रन बनाये थे। खेल बहाल होने पर 16 गेंद ही फेंकी जा सकी और फिर तेज बारिश शुरू हो गई जिसके बाद अंपायरों ने आगे खेल नहीं कराने का फैसला किया। पुणे के लिये अजिंक्य रहाणे ने 36 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाये। पुणे का एकमात्र विकेट उस्मान ख्वाजा के रूप में गिरा जो 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कानपुर: कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल टीम के मालिक और सुपरस्टार शाहरुख खान शायद अपनी टीम को प्ले ऑफ में जाते हुए न देख पाएं क्योंकि उनके ऑफिस ने शहर के इकलौते फाइव स्टार होटल में एक सुईट और आठ कमरों की मांग की थी लेकिन होटल ने कमरे न होने की वजह से एक भी कमरा देने से इनकार कर दिया। होटल मैनेजर का कहना है कि होटल के 100 कमरे पहले से ही बीसीसीआई ने बुक करा रखे हैं इसलिए हमने शाहरुख के ऑफिस को कमरे न होने की मजबूरी बता दी। ग्रीन पार्क स्टेडियम में यहां आईपीएल के दो मैच होने हैं। ग्रीन पार्क को गुजरात लायंस टीम ने अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है। यहां पहला मैच 19 मई को गुजरात लायंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरा मैच 21 मई को गुजरात लायंस बनाम मुंबई इंडियंस है। कानपुर के इकलौते फाइव स्टार होटल होने का खामियाजा सभी टीमों को उठाना पड़ रहा है। गुजरात लायंस की टीम सोमवार को होटल आ चुकी है जबकि कोलकाता की टीम मंगलवार रात होटल पहुंचेगी। मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार को लखनऊ तो आ जाएगी लेकिन वह यहां के ही होटल में रुकेगी। केकेआर जब कानपुर आएगी तब पहला मैच खेल कर कोलकाता वापस चली जाएगी क्योंकि तीनो टीमों को एक साथ होटल में ठहराने की जगह ही नहीं है।

नई दिल्ली: भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने सोमवार को इसी साल अगस्त में होने वाले रियो ओलिंपिक के लिए तीन सदस्यीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी माझी को जगह मिली है। टीम का चयन तीन महीने तक चले ट्रायल के बाद किया गया है। यह तीनों महिला खिलाड़ी टीम स्पर्धा के साथ ही एकल स्पर्धा में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। पिछले साल कोपेनहेगेन में हुई विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर तीरंदाजों ने ओलिंपिक के लिए तीन एकल और टीम कोटा हासिल किया था। एएआई ने एक बयान में कहा, 'ट्रायल के छह चरणों के बाद और तीन महीने से ज्यादा अभ्यास के बाद भारतीय तीरंदाजी संघ ने ओलिंपिक खेलों के लिए रियो जाने वाली तीन सदस्यीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है।' संघ ने अगले महीने होने वाले विश्व कप के तीसरे चरण के लिए तीन सदस्यीय पुरुष टीम का भी ऐलान कर दिया है। टीम में जयंत तालुकदार, अटानु दास और मंगल सिंह चाम्पिया को जगह मिली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख